Allahabad High Court Group C Syllabus PDF Download in Hindi 2023

Allahabad High Court Group C Syllabus In Hindi | Allahabad High Court Group C Syllabus PDF Download |

अल्लाहाबाद हाई उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट अपने प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर भर्ती की अधिसूचना जारी करती रहती है। ऐसा में उम्मीदवारों को पहले से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस लेख में हमने Allahabad High Court Group C Syllabus, Exam Pattern से जुड़ी जानकारी विस्तार से लेकर आए है। Exam की तैयारी के लिए Syllabus एक महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। Allahabad High Court Group C Exam की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मदीवारों को नीचे दिए गए Syllabus के टॉपिक पर एक नज़र जरूर डाल लेना चाहिए।

Allahabad High Court Group C Syllabus In Hindi 2023: यह ग्रुप C एग्जाम में कुल 3 चरण होते है 1. Written Exam 2. Technical Driving Test for Driver Post 3. English/Hindi Computer Stenography Test for Stenographer post.

Written Exam में English, Hindi, Mathematics, और General Studies जैसे Subject से Question पूछा जाता है। इस Exam में 100 Question 100 Marks के पूछे जाते है जिसके लिए उम्मदीवारों को 90 Min दिया जाता है हल करने के लिए। इन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर आपका अंक नहीं कटा जायेगा।

दूसरे चरण में तकनीकी ड्राइविंग टेस्ट होता है जिसमें दो टेस्ट होते है। पहले टेस्ट में रोड साइन्स का टेस्ट होता है और दूसरे टेस्ट में ड्राइविंग टेस्ट होता है। दूसरे चरण वाले उम्मदीवारों को तकनीकी ड्राइविंग टेस्ट पास करना आवश्यक होगा।

तीसरे चरण में स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए लिखित परीक्षा में पास किए गए उम्मदीवारों को ही अंग्रेजी/हिंदी कंप्यूटर टाइप टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा।

कंप्यूटर हिंदी टाइप टेस्ट में उम्मीदवारों को लगभग 250 शब्द 10 मिनट के भीतर टाइप करना होगा। जिसके लिए उम्मीदवारों को 25 अंक दिए जायेंगे। वही हिंदी टाइपिंग के लिए मंगल फोन्ट का प्रयोग किया जाएगा।

वही अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट में 10 मिनट में 300 शब्द टाइप करना होगा। जिसके लिए उम्मदीवारों को 25 अंक दिए जायेंगे।

तीसरे चरण स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए हिंदी आशुलिपि परीक्षा के उम्मदीवारों को डिक्टेटर द्वारा 5 मिनट में डिक्टेट किए गए शॉर्टहैंड में 400 शब्दों का टेक्स्ट प्रदान किया जायेगा, 80 wpm की तेजी के साथ।

वही उम्मदीवारों को 30 मिनट के अंदर डिक्टेट मैटर को 30 शब्द/मिनट से कंप्यूटर पर ट्रांसक्राइब करना होगा।

अंग्रेजी आशुलिपि परीक्षा में उम्मदीवारों को डिक्टेटर द्वारा 5 मिनट डिक्टेट किए गए शॉर्टहैंड में कुल 500 शब्दों (100 wpm की गति के साथ) का टेक्स्ट दिया जाएगा। जिसे उम्मीदवारों को 40 शब्द/मिनट की गति से 30 मिनट के अंदर कंप्यूटर पर ट्रांसक्राइब करना होगा। इसके लिए उम्मदीवारों 50 अंक दिए जायेंगे।

आपके जानकारी के लिए बता दे की सभी चरणों की परीक्षा से प्राप्त अंक के आधार पर ही स्टेनोग्राफर के पद के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा।

Allahabad High Court Group C Syllabus PDF Download in Hindi

Allahabad High Court Group C Syllabus
Allahabad High Court Group C Syllabus

Allahabad High Court Group C Exam Pattern 2023

SubjectQuestionMaximum MarksTime
English
General Studies
Mathematics
Hindi
Total 10010090 Min
English
Active and Passive Voice
Synonyms and Antonyms
Verb
Idioms and Proverbs
Change Sentence
Fill in the blanks
Vocabulary
Comprehension
One word substitution
Direct and indirect voice

Hindi
प्रत्यय
सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
पर्यायवाची शब्द
अनेकार्थक शब्द
शब्द-युग्म
अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
शब्द-शुद्धि: अशुद्ध शब्दों की शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
संधि और संधि विच्छेद
उपसर्ग
संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
वाक्य-शुद्धि: अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का का कारण
वाच्य: कतृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
क्रिया: सकमर्क, अकमर्क और पूर्वकालिक क्रियाएँ
सरल, सयुंक्त, और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी
वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
कार्यलयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
मुहावरे और लोकोकितयाँ
Math
अनुपात और समय
दशमलव और भिन्न
क्षेत्रमिति
अनुपात और समानुपात
टेबल और ग्राफ आदि का उपयोग
पूर्ण संख्याएँ
समय और कार्य
लाभ और हानि
संख्या प्रणाली
प्रतिशत
औसत
समय और दूरी
रूचि
छूट
सामान्य अध्ययन
भारतीय राजव्यवस्था
करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय
विज्ञान प्रोधोगिकी
इतिहास – भारत और विश्व
पर्यावरण के मुद्दे
भारतीय अर्थव्यवस्था
भारतीय भूगोल
भारतीय सविंधान,
भूगोल
ये भी पढ़े:Allahabad High Court Group C Previous Year Paper

Conclusion

Allahabad High Court Group C Syllabus और Exam Pattern के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी है। अगर किसी उम्मदीवार को हमारे द्वारा दी गयी जानकारी को लेकर कोई सवाल है तो वह Comment Section में पूछ सकता है। उम्मीद है की Allahabad के उम्मीदवारों को यह लेख पसंद आया होगा, अगर ऐसा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment