Annual Exam Pattern of 2023 Class 9

Annual Exam Pattern Of 2023: आज हम CBSE में 9th क्लास में पढ़ रहे छात्रों के लिए Annual Exam Pattern लेकर आए है। इस लेख में हम Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

Annual Exam Pattern Of 2023: जैसा की हम सभी जानते है की CBSE 9th Class के एग्जाम में चार विषय से प्रश्न पूछे जाते है Mathematics, English, Science और Social Science. हम इस सभी विषय के Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

CBSE 9th Class में छात्र को पास होने के लिए 33% अंक प्राप्त करना होता है। CBSE Board 9th Class में प्रत्येक विषय के लिए 80 अंक प्रदान करता है तथा CBSE से जुड़े स्कूल छात्रों को 20 अंक प्रदान करता है। CBSE जो छात्रों को 20 अंक देती है वो तीन प्रकार से देती है आवधिक परीक्षण में 10 अंक, नोटबुक सबमिशन में 5 अंक और विषय संवर्धन गतिविधि में 5 अंक दिया जाता है।

Annual Exam Pattern Of 2023 Class 9

तो चलिए अब बिना समय गवाए Annual Exam Pattern Of 2022 के पूरी जानकारी प्राप्त करते है।

CBSE 9th Class Mathematics Exam Pattern 2023

Mathematics में कुल 100 अंक का प्रश्न पूछा जाता है। जिसमें से पेपर पेन टेस्ट 80 नंबर का होता है और Internal Assessment 20 नंबर का होता है। यह एक ऐसा Subject जहां आप आप 100 नंबर का प्रश्न बनाते है तो आपको 100 नंबर दिया जाता है। Mathematics Subject के एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए ग्राफ को देखें।

Subject ChapterPeriod PaperMarks
Mensuration1613
Geometry8128
Algebra2617
Number System1808
Coordinate – Geometry0604
Statics and probability1910
Total166 (p)80 M
Internal Assessment20 M

CBSE 9th Class English Exam Pattern

Competative एग्जाम में English को काफी जय्दा महत्व दिया गया है। इसलिए मेरी सलाह है की CBSE के छात्रों को English विषय पर जय्दा फोकस करें। CBSE के छात्रों को तो English में ही हर Subject होता है इसलिए उनको English Subject में अच्छे नंबर से लाने से कोई रोक नहीं सकता है। English Subject में भी Board Test यानि की Paper Pen Test 80 Marks और Internal Assessment 20 Marks का होता है। कुल मिलकर 100 अंक का।

Subject TopicPeriods (P)Marks
Writing Skills with Grammar5020
Reading6030
Literature Textbook and Extended Reading Text6030
Total (Board Test)170 (P)80 (M)
Internal Assessment20 (M)

CBSE 9th Class Science Exam Pattern

Science Subject ये विषय सभी छात्रों को हर दिन कुछ नया सिखाता है। इस विषय में अच्छे नंबर लाना कोई मुश्किल काम नहीं है। सभी Subject की तरह इस Subject में भी Paper Pen Test 80 Marks का होता है और Internal Assessment 20 Marks का होता है। Exam में किस Chapter से Question पूछा जाता है उसका Syllabus भी नीचे दिया गया है।

Subject (Topic)PeriodsMarks
Our Environment1506
Motion, Force, and Work6027
Food, Food Production1004
Matter – Its Nature and Behavior5023
Organization in the Living World6027
Total 180 (P)80 (M)
Internal Assessment20 (M)

CBSE 9th Class Social Science Exam Pattern

Social Science Subject में कई सारे अलग-अलग टॉपिक रहते है जैसे की History, Geography, Civics. ये सभी Subject के चैप्टर Story की तरह होता है Story को ध्यान से पढ़ने पर पर आप Social Science से पूछे जाने वाले प्रश्न का उत्तर आसानी से दे सकते है। Board Test Number 80 और Internal Assessment Number 20.

Subject NamePeriodsMarks
Economic5020
Democratic Politics -1 5050
Contemporary India -15520
India and the Contemporary World -1 6020
Total 21580 M
Internal Assessment 20 (M)

ये भी पढ़े: AFCAT Previous Year Paper In Hindi

Conclusion

मैंने Annual Exam Pattern Of 2021 के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। उम्मीद करता हू की आपको इस लेख आपके सवालों का सही-सही जबाव मिल गया होगा। अगर ऐसा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Leave a Comment