BSSC Inter Level Previous Year Question Paper In Hindi & English 2023

BSSC Inter Level Previous Year Question Paper | BSSC 10+2 Previous Year Question Paper in Hindi | BSSC inter level Previous Year Question Paper PDF Download | BSSC Inter Level Previous Year Question Paper PDF in Hindi | BSSC inter level Previous Year Question Paper PDF in English

BSSC परीक्षा के द्वारा 12199 Various Inter Level Post 2023 के लिए 2nd Inter Level Combined Competitive नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं। जो भी उम्मीदवार BSSC Advt No 02/2023 Various Post Recruitment 2023 में रुचि रखते हैं वह इसके लिए आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं दिनांक 27/09/2023 से 11/11/2023 तक। BSSC Inter Level से जुड़ी जानकारी जैसे Previous Paper, Syllabus और Exam Pattern के बारे में आपको नीचे विस्तार से बताया गया है।

हमारे भारत में कई प्रकार की सरकारी परीक्षाएं छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं जिनको पास कर इच्छुक उम्मीदवार अपनी पसंदीदा पोस्ट ग्रहण करने में कामयाब हो सकते हैं। जैसा की आप सब जानते हैं कि सरकारी परीक्षा में यूपीएससी, पीएससी यह सब शामिल होते हैं। इसके साथ ही सरकारी परीक्षा में एक और नाम आता है जिसको बीएससी कहते हैं।

यह परीक्षा बिहार की जनता के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कराई जाती है। और इसी परीक्षा के विषय में आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आये हैं जिसमें आज हम आपको BSSC Inter Level Paper की परीक्षा के संदर्भ में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ BSSC Inter Level Previous Year Question Paper In Hindi का PDF File भी उपलब्ध कराएँगे।

BSSC Inter Level Previous Year Question Paper: सरकारी नौकरी पाना आजकल ज्यादातर बच्चों का सपना बन चुका है और इस सपने को पूरा करने के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग BSSC Inter Level परीक्षा का आयोजन करते हैं। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने के लिए फॉर्म भर चुके है, उनकी जानकारी के लिए बता दे कि परीक्षा का एडमिट कार्ड जनवरी या फरवरी 2024 में जारी किया जाना संभव बताया जा रहा है।

साथ ही आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दे कि आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अपने Login Details तैयार रखें जिससे कि आप को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में बाद में कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

BSSC Inter Level Previous Year Solving Benefits 2023

BSSC Inter Level Previous Year Question Paper
BSSC Inter Level Previous Year Question Paper

सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जानने से पहले लिए यह जान लेते हैं कि प्रीवियस ईयर पेपर को सॉल्व करने के क्या फायदे होते हैं। जब भी हम किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो हमें यह सलाह दी जाती है कि हम को प्रीवियस ईयर क्वेश्चन को सॉल्व करना चाहिए। इसके कई फायदे होते हैं, जिसमें शामिल है।

  • प्रीवियस ईयर पेपर सॉल्व करके उम्मीदवार उस पेपर के सिलेबस को अच्छे से समझने के लिए योग्य हो जाता है।
  • प्रीवियस ईयर पेपर को सॉल्व कर, हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि हम अपनी कितनी तैयारी कर चुके है। और प्रीवियस ईयर पेपर को सॉल्व आप अपने एग्जाम के स्ट्रेस को भी कम कर सकते हैं।
  • प्रीवियस ईयर पेपर को सॉल्व कर आपका रिवीजन भी हो जाता है।
  • इन पेपर को सॉल्व करने से आप क्वेश्चन पेपर की मार्किंग स्कीम को समझ सकते हैं। साथ ही अपनी लिए टाइम मैनेजमेंट भी तय कर सकते हैं।

BSSC inter level Exam Pattern 2023

BSSC Inter Level Exam में दो परीक्षाएं शामिल होती है प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। यह दोनों परीक्षाएं ही अलग-अलग परीक्षा पैटर्न को फॉलो करती है।

प्रीलिम्स परीक्षा में 150 प्रश्न शामिल होते हैं और इस परीक्षा की समय सीमा 135 मिनट होती है।

साथ ही आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दे कि मुख्य परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं। जिसमें कुल 250 प्रश्न होते हैं, पेपर 1 और 2 प्रत्येक में क्रमशः 100 और 150 प्रश्न होते हैं।

BSSC inter level Preliminary Exam Pattern 2023

BSSC Inter Level परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न को समझने के लिए आप को नीचे दी गई टेबल में अच्छे से जानकारी दी गई है कि पेपर में कौन से क्वेश्चन कितनी संख्या में और कितने नंबर के साथ प्रस्तुत किए जाते हैं।

SubjectNo. of questionsTotal no.Time limit
General studies502002 hours 15 minute
General science/ mathematics50200
Mental Ability Test (Comprehension/ Logic/ Reasoning/ Mental Ability)      50200
  • सबसे पहले तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यह परीक्षा पत्र आप को हिंदी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध कराया जाता है।
  • परीक्षा में ऋणात्मक अंकन की व्यवस्था भी होती है।
  • आपके प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 4 अंक दिए जाएंगे और साथ ही आपके गलत उत्तर के लिए आपका 1 अंक काटा लिया जाता हैं।

BSSC inter level Mains Exam Pattern 2023

आइये अब समझते हैं कि BSSC Inter Level परीक्षा के मुख्य परीक्षा पैटर्न किस प्रकार है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विषय सामान्य जागरूकता और हिंदी भाषा के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न करने पर आपको 4 अंक प्राप्त कराए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ मानसिक क्षमता / तार्किक तर्क सामान्य गणित / विज्ञान सबके 150 प्रश्न शामिल होते हैं। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक उपलब्ध कराए जाते हैं उम्मीदवार को। प्रत्येक सही उत्तर पर आपको चार अंक की प्राप्ति होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर आपका एक नंबर काट लिया जाता है।

PaperSubjectNo. Of questionsTotal marksTime limit
Paper 1General awareness/ hindi language1004002 hours 15 minutes
Paper 2Mental ability/logical reasoning General mathematics/ science150600 

BSSC Inter Level Preliminary Examination Syllabus 2023

BSSC Inter Level के सिलेबस की जानकारी देने के लिए आपको नीचे जानकारी दी गई है, सिलेबस की जानकारी के लिए नीचे तक आर्टिकल को जरूर देखें।

        General knowledge        
Current affairs~
Indian languages
Books and authors
Capital and currency,
Scientific progress
Sports and Sportspersons
Important events
India and neighbouring countries~
History of neighbouring countries
History of India
Culture
Geography
Economic scenario
Freedom movement
Constitution and polity of India
Main features of Indian agriculture and natural resources
Community development
Political system of the country
Contribution of Bihar in the National movement.
Panchayati Raj
Five-year plan
       General Mathematics and Science
General mathematics~
Interrelationships between numbers
Decimals and fractions
Basic mathematical operations
Whole numbers
Percentage
Number system
Ratio and proportion
Interest
Average
Profit and Loss
General science~
Physics
Chemistry
Biology
Geography
      Mental ability
Verbal and Non-Verbal Reasoning
Analogy
Similarity and Difference
Space Visualisation
Problem-Solving
Analysis
Visual Memory
Differentiation
Observation
Relationship Concept
Numerical Reasoning
Coding-Decoding
Number Series

Bssc Inter level Mains Examination Syllabus

Paper1            General Hindi
Parts of speech
Opposite words
Fill in the blanks
Missing sentence
Synonyms and antonyms
Grammar
Meanings
Phrases
Paper2            General knowledge
General Awareness
Neighbouring countries history, economy, culture
Indian History, culture, economy
Current Affairs
General Mathematics and Science
Physics, Chemistry, Biology
Number system
Ratios
Averages
Percentages
Decimals and fractions
            Mental Ability and Reasoning
Relationships
Coding Decoding
Problem-solving and visual memory
Arithmetic reasoning
Arithmetic numeric series
Analogies
Similarities and differences
Odd man out
Analysis

BSSC Inter Level Previous Year Question Paper In Hindi & English 2023

BSSC Inter Level Previous Paper in EnglishDownload
BSSC Inter Level Preliminary Previous Paper in EnglishDownload
BSSC Inter Level Previous Paper in HindiDownload
BSSC Inter Level Preliminary Previous PaperDownload
BSSC Inter Level Previous Paper General StudiesDownload
BSSC Inter Level Previous Paper General ScienceDownload
BSSC Inter Level Previous Paper General HindiDownload
BSSC Inter Level Previous Paper G.KDownload
BSSC Inter Level Previous Paper HindiDownload
ये भी पढ़े:BSSC Previous Year Question Paper

Conclusion~

हमें आशा है कि आज हमने आपको इस आर्टिकल के जरिए BSSC Inter Level Previous Year Question Paper In Hindi विषय के बारे में जो भी समझाया है, वह आपको पसंद आया हो और समझ भी आया हो। हमें आशा है कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको भविष्य में लाभकारी जरूर साबित होगी। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए हो तो आप अपने दोस्तों को भी इस आर्टिकल को शेयर कर यह जानकारी उन्हें भी प्राप्त करा सकते हैं, धन्यवाद।

FAQ’S~

BSSC Inter Level परीक्षा क्या होती है?

BSSC Inter Level परीक्षा को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के लिए आयोजित कराया जाता हैं। इस पदों पर नौकरी पाने के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।

कितने एग्जाम बीएसएससी इंटर लेवल में शामिल होते हैं?

आप सबकी जानकारी के लिए बता दे कि बीएसएससी इंटर लेवल मुख्य परीक्षा एक लिखित परीक्षा होती है जिसमें 2 पेपर शामिल होते हैं। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। मुख्य परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं, पेपर 1 और पेपर 2. प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा के लिए समय सीमा 2 घंटे 15 मिनट की होती है।

क्या है बीएसएससी इंटर लेवल वैकेंसी 2023?

बिहार एसएससी इंटर लेवल अधिसूचना 2023 के मुताबिक 10+2 (इंटर लेवल) के लिए कुल 12199 रिक्तियां जारी की जाती हैं।

क्या BSSC Inter Level परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है?

हाँ, BSSC Inter Level परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान शामिल होता है, आपके हर एक गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया जाता है।

Leave a Comment