Distance B.ed Entrance Exam Pattern 2023

Distance Bed Entrance Exam Pattern: कई सारे ऐसे छात्र होते है जो जॉब करना चाहते है लेकिन वही कुछ छात्र ऐसे होते है जो की अच्छे से पढाई कर के एक टीचर बनाना चाहते है यदि आपका भी सपना है की आप एक बेहतरीन टीचर बन सके तो इसके लिए आपको Bed करना पड़ेगा।

Distance bed Entrance Exam Pattern
Distance bed Entrance Exam Pattern

B.ed एक ऐसा कोर्स है जहां आपको एक सफल शिक्षक बनाया जाता है Distance b.ed का कोर्स लगभग 2 साल का रहता है और छात्रों का इसका पूरा पाठ्यक्रम पूरा करने में 5 साल का समय लगता है। कुछ ऐसे भी यूनिवर्सिटी है जो एक साल में B.ed का कोर्स प्रदान करते है।

भारत में कई सारे यूनिवर्सिटी है जो छात्रों को b.ed कोर्स कराते है जैसे की यूपी बीएड जेईई, इग्नू बी एड, बीएचयू यूईटी, आईपीयू सीईटी इत्यादि। यदि आप एक Distance b.ed का कोर्स करते है तो आपको प्राथमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, और एक शिक्षक सहायक, माध्यमिक विद्यालय, सामाजिक कार्यकर्ता, ट्यूशन शिक्षक, गणित शिक्षक के रूप में कही भी जॉब पा सकते है।

Distance b.ed कोर्स और रेगुलर b.ed कोर्स दोनों लगभग समान है। ऐसे में आप सोचते होंगे की हमे कौन-सा कोर्स करना चाहिए Distacne b.ed या फिर सिर्फ b.ed. रेगुलर b.ed कोर्स के बारे में तो आप जानते ही होंगे तो चलिए सिर्फ distance b.ed कोर्स के बारे में बात करते है इस कोर्स को करने से हमे क्या-क्या लाभ मिलता है। Distance b.ed कोर्स करने से आप पढ़ाई करने के साथ-साथ आप नौकरी भी कर सकते है, इसमें पैसे और समय बचा सकते है, अध्ययन करने की स्वतंत्रता पा सकते है तथा एक अच्छे रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते है।

Distance b.ed कोर्स के बारे में हमने काफी चर्चा कर लिए है अब हम इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की बात करते है। तो चलिए बिना समय गवाए Distance B.ed Entrance Exam Pattern के बारे में जानते है।

Distance Bed Entrance Exam Pattern 2023

इसके एग्जाम पैटर्न की बात करे तो इसमें आपको स्वास्थ्य शिक्षा, आईसीटी की महत्वपूर्ण समझ, ग्रंथों को पढ़ना और प्रतिबिंबित करना, समकालीन भारत और शिक्षा, लिंग, स्कूल और समाज, बचपन, सीखना और सिखाना, स्कूल के विषय की शिक्षाशास्त्र, नाटक और कला, समावेशी स्कूल बनाना, अनुशासन, ज्ञान और पाठ्यक्रम इत्यादि से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है।

Some Popular Distance B.Ed Colleges of India

नीचे भारत के लोकप्रिय Distance B.ed यूनिवर्सिटी के नाम और उनमें एडमिशन कराने का कितना चार्ज लगता है वो बताया है।

InstitutesDistance B.ed Education Fee
IGNOU50,000 for 2 years
Rabindranath Tagore University1.08 Lakh for 3 years
Directorate of Distance Education University of Jammu10,060 for 2 years
Indira Gandhi National Open University32,400 for 2 years
Annamalai University90,000 for 2 years
National Correspondence College1.2 Lakh for 2 years
UP Rajarshi Tandon Open University12,000 for 1 year
Directorate of Distance Education61,500 for 2 years

वैसे अगर मेरी बात माने तो इनमें से सबसे अच्छा IGNOU यूनिवर्सिट है। यह यूनिवर्सिटी बी.एड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी माना जाता है।

Final Word

इस लेख में हमने Distance Bed Entrance Exam Pattern और सिलेबस के बारे में अपने वेबसाइट govexamsyllabus.co.in पर जानकारी दी है। ये सारी चीज़े हमने किसी और वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करके आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है। अगर आप ये कोर्स करना चाहते है तो आपने आस-पास के कॉलेज और यूनिवर्सिटी से अच्छे से जानकारी प्राप्त करके करें। यदि आपको किसी बात पर संदेह है तो आप यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने संदेह को दूर कर सकते है जिस यूनिवर्सिटी में आप अपना एडमिशन कराना चाहते है।

ये भी पढ़े:SBI Customer Sales and Support Exam Syllabus

भारत में शिक्षा के संदर्भ की समझ को विक्सित करना

इसकी समय अवधि 2 वर्ष तक है।

इसमें छात्रों के एलिजिबिलिटी के बात करू तो कला में स्नातक या मास्टर की डिग्री में 50% अंक होना चाहिए और विज्ञान, वाणिज्य, या इंजीनियरिंग स्ट्रीम में Distance B.ed पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होना चाहिए।

इसमें माध्यमिक और उच्त्तर माध्यमिक स्तरों पर शिक्षण प्रणाली की समझ को विकसित करना है।

Distance B.ed कोर्स 2 साल तक तक होता है।

IGNOU University

Leave a Comment