IBPS Clerks 13th Recruitment 2023 | Apply Online Clerk XIII Exam

IBPS Clerks 13th Recruitment: IBPS (Institute of Banking Personnel) क्लर्क पोस्ट के लिए एप्लिकेशन फोम 1 जुलाई से शुरू हो। बैंक ने 2023-24 के लिए 4045 vacancies निकाली है 11 Public Sector Banks of India हेतु। ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने की आखरी तारीख  21 जुलाई 2023 है . 

IBPS Clerks 13th Recruitment
IBPS Clerks 13th Recruitment

IBPS प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित कराने वाली है जो भी उम्मीदवार परीक्षा देना चाहते हैं वो अपना फार्म  26अगस्तऔर 27 और 09, सितंबर, 2023 के बीच जमा करा दें। और जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर दी है उन्हें  IBPS Clerk Mains Exam में प्रकट होना है जो 07 October 2023 को होने वाला है।

जिनकी उम्र 28 से ज्यादा नहीं है और जो graduates है वहीं लोग इस परीक्षा में प्रकट हो सकते हैं।

2022 में IBPS में 6000 vacancies थी 11 सरकारी बैंकों में जैसे बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूसीओ बैंक और अन्य बैंक भी शामिल हैं। ऐसी उम्मीद है कि इस साल 6000 to 8000 vacancies निकाली जाएगी।

IBPS Clerks 13th Recruitment 2023 Apply online

Organisation NameIBPS/Institute of Banking Personnel
Name of PostClerk Cadre Posts
No. Of AdvertisementCRP Clerk XIII
Number of Vacancies4045
IBPS Clerk Notification DateExpected date on June 30, 2023
IBPS Clerk Education QualificationGraduation
Age Limit20 years to 28 years
Mode of RegistrationOnline
Notification Download
Application feeRs. 850/- for General and OthersRs. 175/- for SC/ST/PWD
Official websiteibps.in

Application Fee To be paid

  • General / OBC/EWS : 850/-
  • SC / ST / PH : 175/-
  • Examination pay Fee Through Online Fee Mode Debit Card, Credit Card, Net Banking, Mobile Wallet, Cash Card.

Important Dates to be noted

  • Application Begin : 01/07/2023
  • Last Date for Apply Online :21/07/2023
  • Last Date Pay Exam Fee : 21/07/2023
  • PET Training : August 2023
  • Online Pre Exam Date : September 2023
  • Pre Admit Card Available : Before Exam
  • Mains Exam Date : October 2023
  • Mains Admit Card Available : Before Exam

IBPS Clerk 2023 Educational Qualification:

  • उम्मीदवार किसी जानी-मानी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय वेलेड मार्कशीट डिग्री सर्टिफिकेट भी होना चाहिए जिससे आपकी ग्रेजुएट होने का प्रमाण साबित हो पाए।
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर अच्छे से चलाना आना चाहिए और कंप्यूटर पर कोई भी प्रोग्राम चलाने में उम्मीदवार सक्षम होना चाहिए और साथ ही छात्र के पास इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी अपना सब्जेक्ट होना चाहिए हाई स्कूल , कॉलेज या  इंस्टीट्यूट का।

कैसे करें आनलाइन आवेदन IBPS Clerk XIII Recruitment 2023 के क्लर्क की पोस्ट के लिए जिससे लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से 21 जुलाई के बीच में कर सकते हैं।

  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले उम्मीदवार  IBPS Newest Clerk Vacancies 2023 के नोटिफिकेशन जरुर पढ़े
  • कृप्या कर‌के‌  सारे जरूरी डॉक्युमेंट्स एक साथ एक जगह पर  रख लें जिससे आप को आवेदन के टाइम पर कोई परेशानी ना हो।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऊपर दी हुई टेबल में सारी जानकारी अच्छे से पढ़ ले।
  • फॉर्म के साथ में फॉर्म की फीस भी जरूर भरें बिना फीस के फॉर्म मान्य नहीं माना होगा।
  • अंत में ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले.
ये भी पढ़े:PGCIL Apprentice Recruitment

FAQ’s ~

ऑनलाइन आवेदन के लिए है कौन से जरूरी दस्तावेज ?

  • उम्मीदवार की फोटो
  • उम्मीदवार का साइन
  • एक आईडी
  • अंगूठे का जाप
  • आईडी प्रूफ

आखिरी तारीख क्या है ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने की?

ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने की आखरी तारीख  21 जुलाई 2023 है।

Leave a Comment