IBPS Clerks Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

IBPS Clerks Syllabus: हाल ही में IBPS (इंडियन ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ) क्लर्क की भर्ती के लिए IBPS Clerk XIII अधिसूचना जारी की है। जो भी उम्मदीवार इस भर्ती को लेकर इच्छुक है वह 1 जुलाई से 2023 से 21 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। IBPS Clerk Exam की तैयारी के लिए उम्मदीवार इस वेबसाइट IBPS Clerk Syllabus, Exam Pattern, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, की जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

IBPS Clerk Prelims Exam Syllabus: IBPS के Prelims Exam में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीटुड और अंग्रेजी लैंग्वेज विषय से क्वेश्चन पूछा जाता है। अंग्रेजी लैंग्वेज विषय से 30 क्वेश्चन 30 अंक पूछा जाता है। वही रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीटुड से 35 -35 क्वेश्चन 35-35 अंक का पूछा जाता है। इस एग्जाम की समय अवधि 1 घंट का होता है यानि प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट।

IBPS Clerk Mains Exam Syllabus: IBPS Clerk के Mains एग्जाम में रीजनिंग एबिलिटी & कंप्यूटर एप्टीटुड, क्वांटिटेटिव एप्टीटुड, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल/फाइनेंसियल अवेयरनेस विषय से क्वेश्चन पूछा जाता है। इस एग्जाम में इंग्लिश लैंग्वेज विषय से 40 क्वेश्चन 40 अंक का पूछा जाता है। रीजनिंग एबिलिटी & कंप्यूटर एप्टीटुड से 50 क्वेश्चन 60 मार्क्स का पूछा है वही क्वांटिटेटिव एप्टीटुड और जनरल/फाइनेंसियल अवेयरनेस विषय से 50-50 क्वेश्चन 50-50 अंक के पूछे जाते है। इस एग्जाम की समय अवधि 160 मिनट की है।

उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू करने से पहले नीचे दिए गए सिलेबस को अच्छे से समझ कर अपने लिए प्रभावशाली रणरीति बनानी चाहिए। इस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की मदत से अंकन योजना बना सकते है। उम्मदीवारों को यह सलाह दी जाती है की वह अपनी तैयारी में IBPS Clerk Previous Year Paper को भी शामिल करें। इसकी मदत से अपनी गति और सटीकता में सुधार ला सकते है।

IBPS Clerks Syllabus In Hindi PDF Download 2023

IBPS Clerks Syllabus
IBPS Clerks Syllabus
पोस्ट का नाम:IBPS Clerks 13th 
टोटल पोस्ट4045
आयु सीमा20 से 28 इयर्स
प्रीलिम्स एग्जाम डेटसितम्बर 2023
मैन्स एग्जाम डेटअक्टूबर 2023
चयन प्रक्रियाप्रीलिम्स और मैन्स एग्जाम
प्रीलिम्स एग्जाम 100 अंक
मैन्स एग्जाम200 अंक
नोटिफिकेशनDownload
ऑफिसियल वेबसाइटibps.in

IBPS Clerks Prelims Exam Pattern 2023

विषयकुल प्रश्नकुल अंकसमय अबधि
इंग्लिश लैंग्वेज303020 मिनट
न्यूमेरिकल एबिलिटी353520 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी353520 मिनट
टोटल1001001 घंटा

IBPS Clerks Mains Exam Pattern 2023

विषयकुल प्रश्नकुल अंकसमय अबधि
तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता506045 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज404035 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड505045 मिनट
सामान्य/वित्तीय जागरूकता505035 मिनट
टोटल190200160 मिनट

IBPS Clerk Syllabus In Hindi

English language
Vocabulary
Word Formation
Synonyms
Antonyms
Spelling
Homonyms
Grammar
Active/ Passive voice
Direct and Indirect speech
Phrases and idioms
Spotting Errors
Reading Comprehension
Deriving Conclusion
Topic rearrangement of passage
Passage completion
Theme Detection
मात्रात्मक रूझान
हानि और छूट
क्षेत्रमिति
बीजगणित के तत्व
डेटा व्याख्या
पाइ चार्ट
मिश्रण और आरोप
स्टॉक और शेयर
अनुपात और समानुपात
औसत
समय और काम
रफ़्तार
दूरी और समय
सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
समीकरण, संभाव्यता
त्रिकोणमिति
लाभ
प्रतिशत
साझेदारी
घड़ियों
आयतन और सतह क्षेत्र
बार रेखांकन
लाइन चार्ट
टेबल
ऊंचाई और दूरियां
लघुगणक
क्रमपरिवर्तन और संयोजन
कंप्यूटर ज्ञान
डेटाबेस मूल बातें
हैकिंग की मूल बातें
सुरक्षा उपकरण
वायरस
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मूल बातें
विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम की मूल बातें
इंटरनेट नियम और सेवाएँ
नेटवर्किंग और संचार
एमएस-ऑफिस की बुनियादी कार्यप्रणाली
(एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल, एमएस-पावरपॉइंट)
कंप्यूटर का इतिहास
रीजनिंग
वर्बल रीजनिंग
समानता
वर्गीकरण
शब्दों की बनावट
कथन और निष्कर्ष सिलोगिज़्म
निर्णय लेने का परीक्षण
खून के रिश्ते
परिच्छेद और निष्कर्ष
वर्णमाला परीक्षण
शृंखला परीक्षण
संख्या, रैंकिंग और समय क्रम
दिशा बोध परीक्षण
चित्रा श्रृंखला
इनपुट आउटपुट
दावा और तर्क
बैठने की व्यवस्था
कथन और धारणाएँ
कथन और तर्क
कोडिंग-डिकोडिंग
नॉन-वर्बल रीजनिंग
शृंखला परीक्षण
अजीब आंकड़ा सामने आया
समानता
विविध परीक्षण
सामान्य जागरूकता
करंट अफेयर्स
पिछले 6 महीनों के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों से संबंधित करेंट अफेयर्स
भारतीय वित्तीय प्रणाली का अवलोकन
भारतीय बैंकिंग प्रणाली का इतिहास
हालिया क्रेडिट और मौद्रिक नीतियां
बैंकिंग
संक्षिप्तीकरण और आर्थिक शब्दावली
बैंकिंग शर्तें
पूंजी एवं मुद्रा बाजार पर महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएं
आरबीआई, सेबी, आईआरडीए, एफएसडीसी आदि जैसे राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों और आईएमएफ, विश्व बैंक, एडीबी, यूएन आदि जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का परिचय
ये भी पढ़े:IBPS Clerk Previous Year Paper

Conclusion

IBPS Clerk Syllabus और Exam Pattern की पूरी जानकारी उपलब्ध करा दिया गया है। अगर किसी उम्मीदवार को Syllabus को पढ़ने के बाद मन में कोई सवाल हो तो Comment Section में पूछ सकता है। उम्मीद है की उम्मीदवारों को यह सिलेबस पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

FAQ

IBPS Clerk Exam कितने चरणों में लिया जाता है?

IBPS Clerk Exam दो चरणों में लिया जाता है प्रीलिम्स और मैन्स।

IBPS Clerk प्रीलिम्स एग्जाम कितने नंबर का होता है?

IBPS Clerk प्रीलिम्स एग्जाम 100 नंबर का होता है।

IBPS Clerk प्रीलिम्स एग्जाम का सिलेबस क्या है?

IBPS Clerk प्रीलिम्स एग्जाम में तीन विषय से क्वेश्चन पूछा जाता है रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीटुड और अंग्रेजी लैंग्वेज।

IBPS Clerk मैन्स एग्जाम कितने नंबर का होता है?

IBPS Clerk मैन्स एग्जाम 200 नंबर का होता है।

IBPS Clerk मैन्स एग्जाम का सिलेबस क्या है?

IBPS Clerk मैन्स एग्जाम में रीजनिंग एबिलिटी & कंप्यूटर एप्टीटुड, क्वांटिटेटिव एप्टीटुड, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल/फाइनेंसियल अवेयरनेस जैसे विषय से प्रश्न पूछा जाता है।

Leave a Comment