[PDF] IBPS PO Syllabus PDF in Hindi & English Download 2023

IBPS PO Syllabus PDF in Hindi PDF Download | IBPS PO Syllabus PDF In Hindi Free Download | IBPS PO Syllabus 2023 PDF Download

हाल ही में IBPS (Institute of Banking Personal Selection) ने Probationary Officer और Management Trainee के लिए 3049 पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है। इस Vacancy में रूचि रखने वाले उम्मदीवार 01/08/2023 से 28/8/2023 तक आवेदन कर सकते है। IBPS Po परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवारों को पास IBPS PO Syllabus के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इस आर्टिकल में हमने IBPS PO Syllabus के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी है।

IBPS PO Sylllabus PDF In Hindi: IBPS PO परीक्षा तीन चरणों में पूरा किया जाता है। Prelims, Mains और Interview. Prelims के Exam में English, Numerical Ability और Reasoning Ability Subject से Question पूछा जाता है। वही Mains के Exam में Reasoning & Computer Aptitude, English Language, Data Analysis and Interpretation, General Economy/Banking Awareness और English Language (Letter Writing & Essay) विषय से Question पूछा जाता है।

IBPS Po Prelims Exam Pattern 2023: इस Prelims परीक्षा में तीन विषय से 100 प्रश्न 100 अंक का पूछा जाता है और Exam की समय अवधि 60 मिनट की होती है। इस IBPS PO Prelims परीक्षा में 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन भी शामिल है। उम्मीदवारों को Mains Exam में बैठने के लिए Prelims Exam का काट-ऑफ को पार करना आवश्यक है।

IBPS Po Mains Exam Pattern 2023:IBPS Mains के Exam में 4 विषय से 155 क्वेश्चन 200 अंक पूछा जाता है। जिसमें वर्णनात्मक पेपर से 2 क्वेश्चन Essay या Writing 25 अंक का होता है। कुल मिलाकर Mains Exam में 157 क्वेश्चन 225 अंक का पूछा जाता है। पुरे पेपर को मिलाकर उम्मदीवारों को 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है। इस Exam में भी वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा। Prelims और Mains के Exam Pattern को अच्छे से समझने के लिए नीचे Table देखें।

IBPS Po Previous Year Paper: उम्मदीवारों को Exam की तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए IBPS Po Previous Year Paper को जरूर हल करना चाहिए। इससे उनको Exam में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न पता चलेगा। जिससे वो अपने कमजोर विषय पर जय्दा समय देकर मजबूत बना सकते है। इस Previous Paper की जरिये वो घर पर ही वास्तविक परीक्षा जैसा माहौल बनाकर अपना कॉन्फिडेंस बढ़ा सकते है और अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते है। आप इस IBPS PO Previous Year Paper के लिंक पर क्लिक कर Question Paper Download कर सकते है।

IBPS PO Syllabus PDF in Hindi & English Download

IBPS PO Syllabus PDF in Hindi
IBPS PO Syllabus PDF in Hindi
Name of PostIBPS Probationary Officer / Management Trainee
Total Post3049 Post
Pre Exam DateSeptember / October 2023
Mains Exam DateNovember 2023
Exam StagePrelims, Mains and Interview
Negative Marking0.25
Apply OnlineClick Here
Official Websiteibps.in

[Prelims] IBPS Po Exam Pattern 2023

SubjectNo of QuestionMaximum MarksDuration
English Language303020 min
Numerical Ability353520 min
Reasoning Ability353520 min
Total 10010060 Min

[Prelims] IBPS Po Syllabus In Hindi

English Language
One word Substitution
Paragraph Completion
Cloze Test
Word Usage, Word-Swap
Error Detection, Error Spotting
Reading Comprehension
Fill in the blanks
Para jumbles
Miscellaneous
Quantitative Aptitude
सरलीकरण
लाभ हानि
मिश्रण और आरोप
साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और अतिरिक्त और सूचकांक
काम का समय
समय और दूरी
क्षेत्रमिति – सिलेंडर, शंकु, क्षेत्र
डेटा व्याख्या
अनुपात और अनुपात, प्रतिशत
संख्या प्रणाली
अनुक्रम और श्रृंखला
क्रमपरिवर्तन, संयोजन और प्रायिकता
Reasoning Syllabus
तार्किक विचार
अक्षरांकीय श्रंखला
रैंकिंग/दिशा/वर्णमाला परीक्षण
डेटा पर्याप्तता
कोडित असमानताएं
बैठने की व्यवस्था
पहेली
तालिका बनाना
युक्तिवाक्य
रक्त संबंध
इनपुट आउटपुट
कोडिंग-डिकोडिंग

[Mains] IBPS Po Exam Pattern 2023

NameNo of QuestionsMax MarksExam PaperTime
Reasoning & Computer Aptitude (Section A and Section B)
4560English & Hindi
60 min
English Language
(Section A and Section B)
3540English 40 min
Data Analysis and Interpretation
(Section A and Section B)
3560English & Hindi
45 min
General, Economy/Banking Awareness4040English & Hindi
35 min
Total 155200180 min
English Language (Essay&Writing)0225English30 minu
Total1572253 hr 30 min

[Mains] IBPS Po Syllabus In Hindi

English Language
Reading Comprehension
Vocabulary
Grammar
One word Substitution
Verbal Ability
General Awareness and Computer Knowledge
सामयिकी
बैंकिंग जागरूकता
जीके अपडेट
मुद्राओं
महत्वपूर्ण स्थान
किताबें और लेखक
पुरस्कार
मुख्यालय
प्रधानमंत्री योजनाएं
महत्वपूर्ण दिन
बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान
Quantitative Aptitude
डेटा व्याख्या
संख्या श्रृंखला
सरलीकरण / सन्निकटन
द्विघात समीकरण
डेटा पर्याप्तता
क्षेत्रमिति
औसत
लाभ और हानि
अनुपात और समानुपात
कार्य, समय और ऊर्जा
समय और दूरी
संभावना
संबंधों
साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
क्रमपरिवर्तन और संयोजन
Reasoning Ability
बैठने की व्यवस्था
पहेलि
युक्तिवाक्य
असमानता
इनपुट आउटपुट
डेटा पर्याप्तता
रक्त संबंध
आदेश और रैंकिंग
अक्षरांकीय श्रंखला
दूरी और दिशा
मौखिक तर्क

Conclusion

IBPS Po Syllabus PDF In Hindi और Exam Pattern के बारे में हमने पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। इस Syllabus और Exam Pattern को पढ़ने के बाद अगर किसी उम्मदीवार के मन में कोई सवाल हो तो वह Comment Section में पूछ सकता है। उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें। धन्यवाद:

IBPS PO Exam कब होगा?

Prelims Exam Sep से Oct में होगा और Mains Exam Nov में होगा।

IBPS Po का Prelims Exam का सिलेबस क्या है?

IBPS Po के Prelims Exam में English, Numerical Ability और Reasoning Ability विषय से Question पूछा जाता है।

IBPS Po का Mains Exam का सिलेबस क्या है?

IBPS Po Mains के Exam में Reasoning & Computer Aptitude, English Language, Data Analysis and Interpretation, General Economy/Banking Awareness और English Language (Letter Writing & Essay) विषय से Question पूछा जाता है।

क्या IBPS Po के Exam में Negative Marking है।

हाँ, Prelims और Mains दोनों Exam में 0.25 मार्क्स का Negative Marking है।

IBPS Po Exam कितने अंक का होता है?

IBPS Po का Prelims Exam 100 अंक का होता है वही Mains Exam 225 अंक का

Leave a Comment