LLB Entrance Exam Syllabus in Hindi: अगर आप भी देश के सबसे प्रसिद्ध LAW यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको LLB Entrance Exam को क्रैक करना होगा और यह तभी संभव है जब आपके पास LLB Entrance Exam Syllabus, Previous Year Paper, Exam Pattern के बारे में पूरी जानकारी हो।
LLB Entrance Exam Syllabus 2023 in Hindi: LLB Entrance Exam में Indian Constitution and Polity, Judiciary, Legal Aptitude, Legal Reasoning, Legal Aptitude, Current Affairs, General Awareness, English, Mathematics विषय से प्रश्न पूछे जाते है। आप इन Syllabus को अच्छे से देख कर यह पता करे की कौन से ऐसे विषय है जिनके प्रश्न का जबाव आप दे नहीं पाते है। उसके बाद आप उस विषय पर पूरा ध्यान लगाकर महारथ हासिल करें।
LLB Entrance Exam Previous Year Paper: Syllabus के अनुसार अच्छे तैयारी करने बाद आपको यह पता लगाना होगा की आप किस लेवल के प्रश्न को हल कर पा रहे है और इस काम में LLB Entrance Exam Previous Year Question Paper आपकी काफी मदत करेगा। इस Previous Year Paper को Solve करने से आप LLB Entrance Exam में कितने नंबर ला सकते है यह आप इसका भी अंदाजा लगा सकते है।
LLB Entrance Exam Pattern 2023: वैसे हर University की अपना Exam Pattern होता है। कोई University Entrance Exam में Negative Marking रखता है और कोई नहीं रखता है। अगर में सबसे प्रसिद्ध LLB Entrance Exam लेने वाले CLAT की बात करू तो CLAT LLB Entrance Exam में English Language, Quantitative Techniques, Current Affairs, General Knowledge, Logical Reasoning, Legal Reasoning से कुल 150 नंबर का प्रश्न पूछा जाता है।
प्रश्नो को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है। CLAT के Entrance Exam में Negative Marking भी होता है। अगर आप ने किसी एक प्रश्न का उत्तर गलत दिया है तो आपके 0.25 Marks काट लिए जाएंगे।
LLB Entrance Exam Syllabus in Hindi 2023
LLB Entrance Exam Syllabus In Hindi
तो चलिए अब बिना समय गवाए LLB Entrance Exam Syllabus in Hindi, Previous Year Paper, Exam Pattern के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ PDF File भी Download करते है।
LLB Entrance Exam Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दे दी है इसके अलावे मैंने LLB Entrance Exam Previous Year Question का PDF File भी दिया है। अगर इस Syllabus को लेकर आपके मन कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comment Section में पूछ सकते है। उम्मीद है की जिस जानकारी को पाने के लिए आप मेरे वेबसाइट पर आए थे वह जानकारी आपको मिल गया हो।
आपके जानकारी के लिए बता दे की इस PDF File को हमने नहीं बनाया है। आपको सभी जानकारी एक जगह मिल जाए इसलिए किसी अन्य वेबसाइट की मदत ली गई है।
अगर किसी वेबसाइट के मालिक को हमारे दिए हुए PDF File को लेकर कोई शिकायत है तो हमसे संपर्क करें। हम जल्द कोई योग्य निर्णय लेंगे।