NBE Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi & English

NBE Junior Assistant Previous Year Paper: NBE Junior Assistant Exam की तैयारी करने वाले उम्मीदवार यहां से NBE Junior Assistant Previous Year Paper का File Hindi PDF में Download कर सकते हैं इसके अलावे Syllabus, Exam Pattern, Book और NBE Junior Assistant Exam के Preparation के लिए अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

NBE Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi & English PDF Download

NBE Junior Assistant Previous Year Paper को Solve करने से उम्मीदवार को कई सारे फायदे होते है जैसे की Exam में किस टाइप के Question पूछे जाते हैं, NBE Junior Assistant के Exam Pattern को समझने में मदत मिलती है, परीक्षा-स्तर के प्रश्नों को हल कर आप अधिक अनुभव प्राप्त कर सकते है, प्रश्नों को हल कर किन-किन Syllabus से Question पूछे गए है इसका आप अंदाजा लगा सकते है, इसके अलावे प्रश्न पत्र को हल कर आप अपनी दक्षता, गति, और सटीकता का आंकलन कर सकते हैं।

NBE Junior Assistant Previous Year Paper

NBE Junior Assistant Syllabus 2023 In Hindi

NBE Junior Assistant के Exam में Quantitative Aptitude, General Awareness, General Intelligence & Reasoning, English Comprehension विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह Syllabus NBE Junior Assistant के एग्जाम की तैयारी करने में हमसे आपका मार्गदर्शन करेगा। इतना ही नहीं आप इन Syllabus की मदत से आप अपने कमजोर विषय का पता लगा सकते है और उस पर जयदा समय दे सकते हैं। इन Syllabus की सभी टॉपिक के बारे में आप नीचे देख सकते हैं।

  • English Comprehension: Sentence structure, Spellings, Improvement, Verbs, Adjectives, Clauses, Grammar, Fill in the blanks, One-word substitutions, Idioms and phrases, Verbal Comprehension passage, Passage, Detecting Mis-spelt words, Spot the error, Synonyms, and Antonyms, Vocabulary
  • Reasoning: थीम डिटेक्शन, पज़ल्स, वेंन डायग्राम, नंबर-अल्फान्यूमेरिक सीरीज, वर्बल क्लासिफिकेशन, एसेंशियल पार्ट, मैचिंग डेफिनिशंस, कथन और निष्कर्ष, कथन और तर्क, मेकिंग जुड़गमेंट्स, लेटर एंड सिलंबोल सीरीज, कॉज एंड इफ़ेक्ट, अनलॉगिएस, वर्बल रीजनिंग, लॉजिकल डिडक्शन, लॉजिकल प्रॉब्लम्स
  • General Awareness: स्टेटिक जीके, भूगोल, कला, संस्कृति, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, अर्थव्यवस्था, पुरस्कार, वातावरण, सामयिकी, देश, राजधानियाँ और मुद्राएँ, राज्य और राजधानियाँ, जीवविज्ञान, खेल, सामान्य विज्ञान, कृषि, भारतीय इतिहास, राजनीति, महत्वपूर्ण नियुक्तियां, शिखर सम्मेलन और मुख्यालय, कृषि, स्थान
  • General Intelligence: कुबेस एंड डाइस, अनलॉगिएस, नॉन-वर्बल सीरीज, कोडिंग-डिकोडिंग, डिरेक्शंस, फिगरेटिव क्लासिफिकेशन, लॉजिकल वेंन डायग्राम, अरिथमेटिकल रीजनिंग, मैथेमेटिकल ऑपरेशन्स, वेंन डायग्राम, नंबर सीरीज, फीगुरल पैटर्न, नंबर, रैंकिंग और टाइम सीक्वेंस, क्लासिफिकेशन, ब्लड रिलेशन्स, अर्रंगेमेन्ट्स, नंबर रैंकिंग।
  • Quantitative Aptitude: इंडिकेस और सुरडस, दौड़ और खेल, नावें और धाराएँ, क्षेत्रों पर समस्याएं, उम्र पर समस्याएं, असंगत अलग करें, मिश्रण और आरोप, प्रतिशत, साधारण ब्याज, सरलीकरण और सन्निकटन, द्विघातीय समीकरण, सरल समीकरण, एल.सी.एम और एच.सी.एफ पर समस्याएं, औसत, संस्करणों, लाभ और हानि, पाइप और सिस्टर्न, संभावना, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, क्षेत्रमिति, समय और कार्य, समय और दूरी, ट्रेनों में समस्या, अनुपात और समानुपात, चक्रवृद्धि ब्याज, साझेदारी

NBE Junior Assistant Exam Pattern 2023

Syllabus के साथ-साथ NBE के Exam Pattern को भी समझना जरूरी है। NBE Junior Assistant के Exam में कुल 4 विषय से 200 Question 200 Marks के पूछे जाते हैं और इस एग्जाम की समय अवधि 180 मिनट की होती है। NBE के Junior Assistant और Stenographer Post का Exam Pattern inter (10+2) Level का होगा। Senior Assistant and Junior Accountant के Post के लिए Exam Pattern Graduation Level का होगा। आपके जानकारी के लिए बता दे की इस एग्जाम में Negative Marking भी होगा अगर आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते है तो आपके 0.25 Marks काट लिए जायेंगे।

SubjectsNo of QuestionsMarksTime Duration
Quantitative Aptitude 5050
General Intelligence 5050
General Awareness 5050
Reasoning 5050
English Comprehension 5050
Total200200180 Minutes

Top 5 Book For NBE Junior Assistant 2023

हमने टॉप 5 बेहतरीन बुक की सूचि तैयार की है। इन Books में पिछेल 10 साल का Solved Paper दिया गया है और यह सभी Books Hindi और English दोनों भाषा में उपलब्ध है। इस Book की मदत से आप निरंतर अभ्यास कर सकते हैं।

NBE Junior Assistant Preparation Book Hindi & EnglishBuy Now
National Board of Examinations(NBE) Junior Assistant & Stenographer Exam BooksBuy Now
NBE Junior Assistant Preparation Book 2021Buy Now
National board of examination recruitment exam 2021Buy Now
NBE Junior Assistant Preparation Book 2021 Hindi & EnglishBuy Now

ये भी पढ़े: SSC GD Previous Year Paper

Conclusion

NBE Exam को क्रैक करने के लिए जो भी Study Material की जरूरत पड़ती है वो मैंने इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपके मन कोई प्रश्न है तो आप Comment Section में पूछ सकते हैं। मैंने इस पोस्ट में एक जगह सभी Study Material उपलब्ध करा दिया है आपको इंटरनेट पर समय बर्बाद करनी नहीं पड़ेगी। उम्मीद है की इस लेख को पढ़ने के बाद NBE Exam को क्रैक करना आपके लिए थोड़ा आसान हो गया होगा। अगर ऐसा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

FAQ

NBE Exam का Syllabus क्या है?

NBE Exam में कुल पाँच विषय से प्रश्न पूछे जाते है Quantitative Aptitude, General Awareness, General Intelligence & Reasoning, और English Comprehension

क्या NBE Exam में Negative Marking होता है?

हाँ, अगर आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते है तो आपके 0.25 Marks काट लिए जायेंगे।

NBE Exam का चरण प्रक्रिया क्या है?

NBE के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा है और दूसरे चरण में दस्तावेज़ सत्यापन होता है।

Leave a Comment