New Exam Pattern For B.A 2023

New Exam Pattern For B.A: 12th पास करने के बाद हर Student को ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के लिए B.A में एडमिशन लेना रहता है। B.A करने में पूरे 3 साल का समय लगता है। इसमें एग्जाम 3 years करके होता है जैसे की 1st, 2nd, और 3rd year.

B.A के कोर्स में आपको तीन सब्जेक्ट चुनना रहता है जिसे आप अपने पसंद के अनुसार चुन सकते है। इसके अलावे आपके सामने कई सारे ऑप्शनल सब्जेक्ट भी रहते है जिसे आप चुन सकते है। एग्जाम में हर एक विषय के 2 पेपर होते है इस तरह से आपके कुल पेपर 6 हो जाते है और इसके अलावे एक राष्ट्र गौरव का पेपर देना होता है। इस राष्ट्र गौरव का एग्जाम आप किसी भी year में दे सकते है।

B.A के एग्जाम को लेकर आपके मन में कई सारे सवाल आ रहे होंगे जैसे की B.A के एग्जाम में कितने पेपर होते है इसमें मार्किंग Scheme होता है या नहीं, इसमें objective टाइप क्वेश्चन होते है या नहीं इत्यादि। अब आप इस वेबसाइट पर आ गए है आपको आपके हर सवाल का जबाव दिया जायेगा।

तो चलिए अब बिना समय गवाए New Exam Pattern For B.A के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते है।

New Exam Pattern For B.A 2023

B.A के एग्जाम पैटर्न को बेहतर तरीके से समझाने के लिए हमे एक ग्राफ की जरूरत पड़ी है वह ग्राफ आप नीचे देख सकते है।

LanguageGroup AGroup B
EnglishPhilosophyMathematics
HindiSociologyStatics
SanskritEducationDefense Studies
UrduPolitical ScienceEconomics
History
Practical
Subject
GeographyPsychology
AnthropologyHome Science

BA Model Papers 2022 1st, 2nd & 3rd Year Subject का Question पेपर डाउनलोड करें।

नीचे हमने कुछ यूनिवर्सिटी का question पेपर का डाउनलोड लिंक दिया है आप question पेपर को चेक करके अपने यूनिवर्सिटी में होने वाले एग्जाम की तैयारी कर सकते है।

SubjectPaper 1Paper 2
English LiteratureDownloadDownload
Hindi LiteratureDownloadDownload
EducationDownloadDownload
Public AdministrationDownloadDownload
HistoryDownloadDownload
SociologyDownloadDownload
UrduDownloadDownload
Political ScienceDownloadDownload
ये भी पढ़े:Distance B.ed Entrance Exam Pattern

Final Word

B.A के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में मैंने जानकारी दी है। ये लगभग सभी यूनिवर्सिटी में एक सामान एग्जाम पैटर्न रहता है लेकिन आप जिस भी यूनिवर्सिटी में है उस यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप अच्छे से एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

B.A कितने साल का होता है?

B.A 3 साल का होता है।

B.A में कुल कितने subject होते है?

B.A में 3 subject होते है हर सब्जेक्ट का 2 विषय होता है।

B.A का एग्जाम कुल कितने नंबर का होता है?

600 नंबर का हर विषय 100 नंबर का होता है।

25 thoughts on “New Exam Pattern For B.A 2023”

  1. Sir am I very confused .. Sir me commarce ki student hu mujhe koe nollag nhi h abhi bba corse ke bare m aap mujhe bta sackte h

    Reply
  2. Sir me mdsu Ajmer se b.a first year student non regular
    Muge konsi series padni chahiye or exam pattern kya he or book btao please

    Reply

Leave a Comment