PGCIL Apprentice Recruitment 2023: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अपरेंटिस के 1045 पदों पर भर्तियां होंगी. आपको आवेदन करने हेतु इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
यदि आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है या आप LLB होल्डर हैं तो यह अवसर आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से अपरेंटिस की वैकेंसी निकली है. आपको बता दें कि उम्मीदवार PGCIL Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस नौकरी के लिए अप्लाई आसानी से कर सकते हैं.
PGCIL की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अपरेंटिस के पद पर आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 से शुरू है. इसमें आवेदन करने के लिए 31 जुलाई 2023 तक का समय दिया गया है. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है.
Name of Examination | PGCIL Apprentice Recruitment 2023 |
---|---|
Total no. of Posts | 1045 |
Application Start | 1 July 2023 |
Last Date of Application | 31 July 2023 |
Official Website | www.powergrid.in |
Region-wise Total No of vacancies |
---|
Corporate Center, Gurugram-53 |
Northern Region – II, Jammu-79 |
Northern Region – I, Faridabad-135 |
Eastern Region – II, Kolkata-67 |
Western Region – I, Nagpur-105 |
Southern Region – II, Bangalore-105 |
Odisha Projects, Bhubaneswar-47 |
Northern Region – III, Lucknow-93 |
Eastern Region – I, Patna-70 |
North Eastern Region, Shillong-115 |
Western Region – II, Vadodara-106 |
Southern Region – I, Hyderabad-70 |
How To Apply For PGCIL Apprentice
- डायरेक्ट आवेदन करने के लिए पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर LATEST NEWS के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर PGCIL Apprentices 2023 Apply Online for 1045 Post के लिंक पर जाएं.
- मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
- PGCIL Apprentice Recruitment 2023 यहां डायरेक्ट लिंक से अप्लाई करें.
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं है. जारी नोटिफिकेशन के हिसाब से इस वैकेंसी में ITI होलडर्स से लेकर इंजीनियर और एलएलबी पास अप्लाई कर सकते हैं.
Eligibility and Age
PGCIL Apprentice Recruitment 2023: जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अपरेंटिस के लिए निकली इस वैकेंसी में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं रखी गई हैं. इसमें डिप्लोमा सिविल के लिए आवेदन करने वालों के पास Civil Engineering की डिग्री होनी चाहिए. वहीं PR Assistant के पद पर Mass Communication में ग्रेजुएशन करने वाले आवेदन कर सकते हैं.
Law Executive के पद पर नौकरी के लिए LLB Holder आवेदन के पात्र हैं. उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वालों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है.