Railway RRC NER Apprentice Recruitment 2023 | NER RRC Gorakhpur Apprentices 2023 Apply Online for 1104 Post

Railway RRC NER Apprentice Recruitment 2023: Railway Recruitment Cell (RRC) Gorakhpur, North Eastern Region (NER) ने आफिशियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है online applications for the Trade Apprentice positions के various trades‌ के अंतगर्त। Railway NER Apprentice ऑनलाइन आवेदन 3 जुलाई 2023 से शुरू कर दिया है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अगस्त 2023 है। 

Railway RRC NER Apprentice Recruitment
Railway RRC NER Apprentice Recruitment

एक बात का जरूर ध्यान रखें की यदि आप भी आवेदन करना चाहते है तो दिए हुए टाइम के अंदर ही अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें। और जो भी उम्मीदवार फॉर्म भरना चाहते हैं उन से नम्र निवेदन है कि फॉर्म भरने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अच्छे से जरुर पढ़े और अधिक जानकारी के लिए Railway Recruitment Cell (RRC) Gorakhpur, North Eastern Region (NER) द्वारा दिए गए नोटिफिकेशन को जरुर देखे। 

Railway RRC NER Apprentice Recruitment 2023 Overview

Name of OrganizationRailway Recruitment Cell (RRC)
Railway ZoneNorth Eastern Railway, Gorakhpur
Post NameAct Apprentice
Total Vacancies1104
CategoryLatest Job
Online Registration Starting Date03 July 2023
Online Registration Last Date02 August 2023
Official WebsiteRailway NER Official Website

यहां आपको नीचे फार्म की एप्लीकेशन फी दी गई है आप अपने caste category के आधार पर फी का चुनाव कर‌ ले।

Gen / OBC / EWS: 100/-
SC / ST / PH : 0/-
All Category Female : 0/-
Pay the Exam Fee Through Debit Card/Credit Card/ Net Banking Only.

Age Limit as on 02/08/2023

यहां नीचे आपको फार्म के लिए न्यूनतम और अधिकतम एज लिमिट दी गई है।

Minimum Age : 15 Years
Maximum Age : 24 Years
Age Relaxation Extra as per North East Railway Recruitment Cell RRC NER Gorakhpur Act Apprentice Rules 2023-24.

Railway RRC NER Apprentice Recruitment 2023, Workshop/Unit-Wise Vacancy Detail

Workshop/UnitNo. of Vacancies
Mechanical Workshop/Gorakhpur411
Signal Workshop/Gorakhpur Cantt63
Bridge Workshop/Gorakhpur Cantt35
Mechanical Workshop/Izzatnagar151
Diesel Shed/Izzatnagar60
Carriage & Wagon/Izzatnagar64
Carriage & Wagon/Lucknow Jn155
Diesel Shed/Gonda90
Carriage & Wagon/Varanasi75
Total1104

NER Apprentice Recruitment 2023, Selection Process

 Railway RRC NER Apprentice Recruitment 2023 में आवेदन करने हेतु स्टेप्स आपको नीचे दिए गए हैं।

  • Online Application: उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन ऑफिशल वेबसाइट पर सबमिट करना होगा और साथ ही जो भी जरूरी information पूछी गई है उसे अच्छे से और पूर्ण तरीके से भरना होगा।
  • Merit List: एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों academic qualifications पर आधारित मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में शामिल किए जाएंगे जिन्होंने अपनी दसवीं की परीक्षा में ज्यादा मार्क्स गेन किए हैं।
  • Document Verification: जो भी उम्मीदवारों मेरिट लिस्ट में‌ शामिल होते हैं उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है और जिन डॉक्यूमेंटस की जरूरत उस समय होती है वो‌ है – educational certificates, caste certificates (if applicable), proof of date of birth इत्यादि।
  • Medical Examination: और जब चुने हुए उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाता है तो उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है यह जांच मेरे लिए की उम्मीदवार मेडिकल फीट है या नहीं।
  • Final Selection: आखिर में उम्मीदवारों का चुनाव उनके medical examination stages और document verification की परफॉर्मेंस पर आधारित होता है और जो उम्मीदवार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का पूरा कर मेडिकल एग्जाम पास कर लेते हैं उन्हें apprenticeship के लिए चुना जाता है।

How to Apply for Indian Railway Gorakhpur Apprentice 2023 Recruitment 2023:

जो भी उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना चाहते हैं वह ₹100 ऑनलाइन फीस जमा कराएं। जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह एक बार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जरूर पढ़ लें। ऑनलाइन एप्लीकेशन 3 जुलाई 2023 कि सुबह 10:00 बजे से 2 अगस्त 2023 के शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं।

Some Useful Important Links

Apply OnlineRegistration | Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
ये भी पढ़े:MPESB Pre 2023 Admit Card

FAQ

कुल कितनी vacancies RRC NER Apprentice Recruitment 2023 के लिए उपलब्ध है?

1,104 vacancies उपलब्ध है apprentice post के लिए। 

क्या ‌शैक्षणिक योग्यता जरूरी है RRC NER Apprentice Recruitment 2023 के लिए?

उम्मीदवार का ITI degree in a relevant trade को 50% marks से पास करना जरूरी है।

RRC NER Apprentice Recruitment 2023 के लिए उम्र सीमा क्या है?

इसमें आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए।

Leave a Comment