Railway Station Master Exam Syllabus in Hindi 2023

Railway Station Master Exam Syllabus in Hindi: अगर आप Railway Station Master Exam की तैयारी कर रहे और आपको Syllabus और Previous Year Paper के बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आपको इस लेख में Railway Station Master Exam Syllabus, Exam Pattern, और Previous Year Question Paper के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

Railway Station Master Exam Syllabus in Hindi: Railway Station Master के Exam में Mathematics, General Intelligence & Reasoning, General Awareness से प्रश्न पूछे जायेंगे। मैंने इन सभी Subject के Syllabus की पूरी जानकारी नीचे दिया है।

Railway Station Master Exam Pattern 2023: अगर मैं इसके Exam Pattern की बात करू तो इसमें दो Exam लिए जायेंगे CBT1 और CBT2 ये दोनों Written Exam होंगे। CBT1 Exam में General Awareness से 40 प्रश्न Mathematics से 30 प्रश्न General Intelligence & Reasoning से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे। यह Exam कुल 100 अंक का Exam होगा।

इसके बाद CBT2 Exam में General Awarenes से 50 प्रश्न Mathematics से 35 प्रश्न और General Intelligence & Reasoning से 35 प्रश्न पूछे जायेंगे। यह Exam कुल 120 नंबर का होगा।

Railway Station Master Previous Question Paper: मैंने नीचे Railway Station Master के Exam के Previous year Question Paper का download लिंक दिया है। इस Previous year के Question paper को आप Exam से पहले जरूर Solve करें। ताकि आप Exam में अच्छे नंबर ला सके। इस Previous Year Question Paper को Solve करने से किसी प्रश्न को Solve करने की गति में वृद्धि होगी इसके अलावे आप ये भी जान पाएंगे की एग्जाम में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते है।

तो चलिए अब बिना समय गवाए Railway Station Master Exam Syllabus, Exam Pattern और Model Paper के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते है।

Railway Station Master Exam Syllabus In Hindi

Railway Station Master Exam Syllabus
Railway Station Master Exam Syllabus
Railway Station Master Exam Mathematics Syllabus
सरलीकरण, घातांक एवं करणी
लघुतम समावर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक
संख्या पद्धति, प्रतिशतता, लाभ, हानि और छूट
साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात एवं समानुपात
साझेदारी, मिश्रण, मिश्र समानुपात, उम्र संबंधी प्रश्न
समय और काम, नल एवं टंकी, औसत, समय और दूरी
नाव एवं धारा, क्षेत्रफल और परिधि, सतह क्षेत्र और मात्रा
ज्यामिति, त्रिकोणमिति, बीजगणित, सरल रेखा के नियामक
सारणीकरण, संख्या- श्रेणी, आँकड़ों की पर्याप्तता
क्रमचय और संचय, प्रायिकता-सिद्धांत, लघुगणक, श्रेणी।
Railway Station Master Exam General Intelligence and Reasoning Syllabus
Analogies, Completion of Number and Alphabetical Series
Coding and Decoding, Relationships
Analytical Reasoning, Syllogism, Jumbling
Mathematical Operations, Venn Diagrams
Puzzle, Data Sufficiency, Statement-Conclusion
Statement-Courses of Action, Decision Making
Maps, Interpretation of Graphs
Railway Station Master Exam General Awareness Syllabus
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
क्रीडा और खेल, भारत की कला और संस्कृति
सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (यूपी से 10वीं सीबीएसई)
भारतीय साहित्य, भारत के स्मारक और स्थान
भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे बड़े पैमाने पर
भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
भारतीय राजनीति और शासन-संविधान और राजनीतिक व्यवस्था
प्रमुख सरकारी कार्यक्रम, संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन
भारत और दुनिया का सामाजिक और आर्थिक भूगोल
कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें
सामान्य संक्षिप्ताक्षर, भारत में परिवहन प्रणाली
भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां
भारत के वनस्पति और जीव
भारत के महत्वपूर्ण सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन

    Railway Station Master Exam Pattern CBT-1

    General AwarenessMathematicsGeneral Intelligence and ReasoningTotal QuestionTime
    40303010090

    Railway Station Master Exam Pattern CBT-2

    General AwarenessMathematicsGeneral Intelligence and ReasoningQuestionTime
    50353512090

    Railway Station Master Previous Question Paper

    Study MaterialDownload
    RRB ASM Exam PaperClick Here
    RRB ASM Exam Paper 2Click Here
    RRB ASM Previous Question PaperClick Here
    RRB Bhubaneshwar Previous Exam PaperClick Here
    RRB Allahabad Previous Exam PaperClick Here
    RRB Test SampleClick Here
    RRB Bhubaneshwar 2009 Previous Exam PaperClick Here
    RRB Ajmer ASM Exam 2009Click Here
    RRB Chandigarh ASM Exam Question PaperClick Here
    RRB ASM General Knowledge Solved PaperClick Here

    Best Railway Station Master Exam Book

    ये भी पढ़े:Railway Good Guard Syllabus in Hindi

    Final Word

    हमने जो Previous Paper Download Link दिया है वो किसी और Website से लेकर दिया है ताकि आपको एक ही जगह पर Syllabus, Exam Pattern, Question Paper के बारे में जानकारी मिल जाए। अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो आप Comment Section में पूछ सकते है। यह लेख अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और अपनी राय नीचे Comment Section में बताए।

    जितने भी Student है अगर उनके पास किसी भी Exam का Previous year का Question Paper का PDF हो तो वो हमे जरूर भेजें। ताकि आपका Question Paper अपने Website पर डालकर किसी और Student की मदत कर सके।

    FAQ

    Railway Station Master के एग्जाम में कितने Subject से प्रश्न पूछे जाते है।

    CBT-1 से तीन Subject से प्रश्न पूछे जाते है और CBT-2 से तीन Subject से प्रश्न पूछे जाते है।

    Railway Station Master में कौन-कौन Subject से प्रश्न पूछे जाते है।

    General Awareness, Mathematics, General Intelligence and Reasoning,

    Railway Station Master Exam कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं।

    CBT-1 से 100 Question पूछे जाते है और CBT-2 से 120 Question पूछे जाते है।

    Leave a Comment