RSMSSB CET Graduate Level Syllabus in Hindi 2023

rsmssb cet Graduate Level syllabus 2022 | cet rajasthan syllabus 2022 pdf download in hindi | cet graduation level syllabus rajasthan | rajasthan cet syllabus 2022 pdf download | cet graduate level syllabus pdf download | cet graduation level syllabus pdf | rajasthan cet syllabus in hindi

राजस्थान CET, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। राजस्थान कर्मचारी चयन की परीक्षा बोर्ड स्नातक और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर समान पात्रता पर आयोजित होती है। राजस्थान सीईटी विभिन्न 12 वीं पास और स्नातक स्तर के पदों के लिए एक पूर्व-पात्रता परीक्षा है। राजस्थान सरकार के गैर तकनीकी कर्मचारियों की पदों की पूर्ति के लिए प्रतिवर्ष साल में एक बार कैट की परीक्षा आयोजित की जाती है।

राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है सीईटी ग्रैजुएट लेवल की एग्जाम 6 फरवरी 2023 से 9 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी और राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी जारी कर दिया गया है जिससे विद्यार्थी एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

RSMSSB CET Graduate Level Syllabus 2023

RSMSSB CET Graduate Level Syllabus
RSMSSB CET Graduate Level Syllabus
PostRajasthan Common Eligibility Test (Graduate Level)
Total Post2996 Post
NotificationDownload
SyllabusDownload
Apply onlineClick Here
Exam ModeOffline
Negative MarkingNo Negative Marking
Maximum Marks150 marks (for Each paper)
Time Duration3 Hours
Exam LevelState Level

Join Our Telegram Channel

Rajasthan CET Exam Pattern

Rajasthan CET Selection एग्जाम दो भागों में आयोजित की जाती है।

  1. Written test
  2. Main test

Rajasthan CET Exam Pattern 2023

राजस्थान सीईटी एग्जाम में पूछे जाने वाले विषयों की सूची.

  • भारत और राजस्थान का इतिहास, भारत के राष्ट्रीय आंदोलन के बल
  • राजस्थान से जुड़ी परंपरा संस्कृति
  • भारत का पूरा भूगोल और भूगोल में आया हुआ बदलाव
  • राजस्थान का भूगोल
  • राजस्थान की राजनीतिक व्यवस्था विशेष बल के साथ
  • भारत की अर्थव्यवस्था अर्थव्यवस्था जुड़ी सारी जानकारी
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था अर्थव्यवस्था से जुड़ी सारी जानकारी
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र
  • मानसिक योग्यता
  • सामान्य हिंदी भाषा ज्ञान
  • सामान्य अंग्रेजी भाषा ज्ञान
  • कंप्यूटर का विशेष ज्ञान

इस परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे तथा ग्रेजुएशन लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 150 और कूल अंक 300 रहेंगे। पेपर को हल करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाएगा और इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा।

Rajasthan CET Exam Pattern (Graduation level)

SubjectWeightageQuestionsMarks
General English & Hindi152244
Basic Computer101530
Mental Ability & Reasoning, Basic Numerical Efficiencey 304590
General Science; History, Polity and Geography of India, GK, Current Affairs253876
Geography, History, Culture and polity of Rajasthan203060
Total100150300

Rajasthan CET Exam Pattern (12th level) 

SubjectWeightageQuestionsMarks
General English & Hindi152244
General Science 10th Standard253876
Mental Ability & Reasoning, Basic Numerical Efficiency 304590
Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan203060
Basic Computer101530
Total100150300

RSMSSB CET Graduate Level Syllabus In Hindi

नीचे दिए गए लेख में आप परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय और उनके संबंधित टॉपिक्स के बारे में जान सकते हैं।

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर विशेष बल के साथ राजस्थान और भारत का इतिहास

इस विषय में आपको भारत के इतिहास और राजस्थान के इतिहास से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना है और भारत के राष्ट्रीय आंदोलन के बारे में भी अध्ययन करना है।

  • भारतीय इतिहास की महत्त्वपूर्ण घटनाएं, 19वीं एवं 20वीं शताब्दी में सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आंदोलन
  • भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन-विभिन्न अवस्थाएं, इनमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के योगदानकर्ता एवं उनका योगदान
  • 1857 की क्रान्ति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में जनजाति व किसान आन्दोलन, राजनीतिक जनजागरण एवं
  • प्रजामण्डल आंदोलन स्वातंत्र्योत्तर राष्ट्र निर्माण- राष्ट्रीय एकीकरण एवं राज्यों का पुनर्गठन, नेहरू युग में सांस्थानिक निर्माण, विज्ञान एवं तकनीकी का विकास।

राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत

  • प्राचीन सभ्यताएं और  कालीबंगा, आहड, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ
  • राजस्थान  इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक योजनाएं राजनीतिक व्यवस्था इत्यादि।
  • राजस्थानी किलो की बनावट किलो की छवियां इत्यादि
  • राजस्थानी मेले त्योहार लोक संस्कृति लोक नृत्य 
  • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण विकृतियां
  • राजस्थानी संस्कृति और विरासत
  • राजस्थान में धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोक देवता
  • ऐतिहासिक स्थल
  • राजस्थान के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  • राजस्थान का एकीकरण ।

भारत का भूगोल

  • भारत का भौतिक स्वरूप पठार मरुस्थल पहाड़ इत्यादि
  • भारत की जलवायु एवं मानसून तंत्र
  • भारत की प्रमुख नदियाँ, बांध, झीलें एवं सागर
  • जीव जन्तु एवं अभयारण्य 
  • भारत की प्रमुख फसलें गेहूँ, चावल, कपास, गन्ना, चाय एवं कॉफी इत्यादि
  • भारत में उपलब्ध प्रमुख खनिज लौह अयस्क मँगनीज, बॉक्साइट एवं अभ्रक 
  • भारत की ऊर्जा संसाधन परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • भारत के प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक प्रदेश
  • राष्ट्रीय राजमार्ग, परिवहन के साधन राष्टीय एवं व्यापार

राजस्थान का भूगोल

  • भूगर्भिक संरचना एवं भू-आकृतिक प्रदेश
  • जलवायुदशाएं, मानसून तंत्र एवं जलवायु प्रदेश
  • अपवाहतंत्र, झीलें, सागर, बांध एवं जल संरक्षण तकनीकें
  • प्राकृतिकवनस्पति
  • वन्यजीव-जन्तु एवं अभयारण्य
  • मृदाएं
  • रबीएवं खरीफ की प्रमुख फसलें जनसंख्या- वृद्धि, घनत्व, साक्षरता, एवं लिंगानुपात
  • प्रमुखजनजातियाँ
  • धात्विकएवं अधात्विक खनिज पदार्थ __ ऊर्जा संसाधन- परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • पर्यटनस्थल
  • यातायातके साधन- राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल एवं वायुयान

भारत की अर्थव्यवस्था

  • बजट निर्माण, बैंकिंग, लोक-वित्त, वस्तु एवं सेवा कर, राष्ट्रीय आय, संवृद्धि एवं विकास का आधारभूत ज्ञान
  • राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियाँ
  • सब्सिडी, लोक वितरण प्रणाली
  • ई-कॉमर्स
  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र : कृषि, उद्योग, सेवा एवं व्यापार क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति, मुद्दे एवं पहल ।
  • हरित क्रान्ति, श्वेत क्रान्ति एवं नीली क्रान्ति।
  • पंचवर्षीय योजनाएं एवं नियोजन प्रणाली।
  • प्रमुख आर्थिक समस्याएं एवं सरकार की पहल, आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण।

राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसले, कृषि आधारित उद्योग
  • वृहद सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनायें, बंजड भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजनायें, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
  • उद्योगों का विकास व उनका स्थान, कृषि आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, लघु, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, निर्यात
  • सामग्री, राजस्थानी हस्तकला
  • गरीबी एवं बेरोजगारी-अवधारणा, प्रकार, कारण, निदान एवं वर्तमान फ्लेगशिप योजनाए, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान ।
  • विभिन्नकल्याणकारी योजनायें, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA), विकास संस्थायें, सहकारी आन्दोलन, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें, संविधान के 73 वें संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।

राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था

  • भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना (उद्देशिका), मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक सिद्वान्त, मौलिक कर्त्तव्य, संघीय ढांचा, संवैधानिक संशोधन, आपातकालीन प्रावधान, जनहित याचिका।
  • संविधान सभा, भारतीय संविधान की विशेषताएं
  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्, संसद, उच्चतम न्यायालय
  • संघीय एवं राज्य कार्यपालिका, निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, मुख्य सूचना आयुक्त, लोकपाल, राष्ट्रीय
  • मानवधिकार आयोग, स्थानीय स्वायत शासन एवं पंचायती राज।
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक
  • सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
  • रक्षा प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं उपग्रह
  • विद्युत धारा, उष्मा, कार्य एवं ऊर्जा
  • आहार एवं पोषण, रक्त समूह एवं RH कारक
  • स्वास्थ्य देखभाल; संक्रामक, असंक्रामक एवं पशुजन्य रोग
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  • जैव-विविधता, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संधारणीय विकास
  • जन्तुओं एवं पादपों का आर्थिक महत्व
  • कृषि विज्ञान, उद्यान-विज्ञान, वानिकी एवं पशुपालन राजस्थान के विशेष संदर्भ में
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास राजस्थान के विशेष संदर्भ में
  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • अम्ल, क्षार एवं लवण, ब्लीचिंग पाउडर, खाने का सोडा, प्लास्टर ऑफ पेरिस, साबुन एवं अपमार्जक

तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता

  • Making series/analogy.
  • Figure matrix questions, Classification.
  • Alphabet test.
  • Passage and conclusions
  • Blood relations
  • Coding-decoding
  • Direction sense test
  • Sitting arrangement
  • Input-output
  • Number Ranking and Time Square
  • Making judgments
  • Logical arrangement of words
  • Inserting the missing character/number.
  • Mathematical operations, average, ratio
  • Area of Triangle, circle, Eclipse, Trapezium, rectangle, sphere, cylinder.
  • Percentage.
  • Simple and compound interest.
  • Unitary Method.
  • Profit & Loss.
  • Average Ratio & Proportion.
  • The volume of sphere, cylinder, cube, cone.

Language Knowledge: सामान्य हिन्दी

  • सामान्य हिन्दी
  • संधि और संधि विच्छेद
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रियाविशेषण, कारक, अव्यय
  • समास, भेद, सामासिक पदों की रचना व विग्रह उपसर्ग एवं प्रत्यय विलोम शब्द, पर्यायवाची एवं अनेकार्थक शब्द
  • विरामचिह्न
  • ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण
  • पारिभाषिकशब्दावली (अंग्रेजी भाषा के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक शब्द)
  • शब्दशुद्धि (अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण) वाक्य शुद्धि (अशुद्ध वाक्यांश का शुद्धिकरण)
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • राजभाषाहिन्दी – संवैधानिक स्थिति ।
  • पत्र
  • एवं उसके प्रकार – कार्यालयी पत्र के प्रारूप के विशेष सन्दर्भ में

Language Knowledge: General English

  • Use of Articles and Determiners
  • Tense/sequence of Tenses
  • Voice: Active and Passive. Narration: Direct and Indirect
  • Use of Prepositions,
  • Translation of Ordinary/Common English sentences into Hindi and vice-versa
  • Synonyms and Antonyms
  • Comprehension of a given passage
  • Glossary of official, Technical terms (with their Hindi version)
  • Letter writing: Official, Demi-official, Circulars, and Notices.
  • Idioms and Phrases
  • One Word Substitution

कम्प्यूटर का ज्ञान

  • Characteristics of Computers
  • Computer organization including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software- Relationship between Hardware & Software.
  • Operating System
  • MS-Office (Exposure of word, Excel/Spread Sheet, Power Point)

Conclusion

RSMSSB CET Exam की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मदीवारों को Syllabus और Exam Pattern पर एक नज़र जरूर डालना चाहिए। इस Syllabus और Exam Pattern के जरिए उम्मीदवार अपनी तैयारी का योजना बना सकते हैं। उम्मीद है की राजस्थान के उम्मदीवारों को यह लेख पसंद आया होगा। अगर उन्हें इस Syllabus को लेकर मन में कोई सवाल है तो आप हमसे Comment Section में पूछ सकते हैं।

Also Read: RSMSSB JE Previous Year Question Paper

FAQ

RSMSSB CET Exam में कुल कितने अंक प्रश्न पूछा जाएगा।

CET Exam में कुल 150 प्रश्न पूछा जाएगा जो की कुल 300 अंक का होगा।

क्या RSMSSB CET Exam में Negative Marking है।

नहीं, इस Exam में Negative Marking नहीं है।

RSMSSB CET Graduate Level Syllabus और Exam Pattern क्या है?

हमने लेख में Syllabus और Exam Pattern में विस्तार से जानकारी दी है आप आर्टिकल में देख सकते हैं।

Leave a Comment