SSB Head Constable Previous Year Paper: SSB Head Constable Exam की तैयारी कर रहे उम्मीदवार के लिए SSB Previous Year Paper, Syllabus, Exam Pattern और Book का Study Material लेकर आए है। अगर इस बार आप SSB Head Constable एग्जाम को क्रैक करने की ठान लिया है तो ये Study Material आपके बहुत काम आएगा।
SSB Head Constable Previous Year Paper PDF in Hindi & English: आप जो SSB Previous Year Question Paper डाउनलोड करेंगे वो Hindi और English दोनों भाषा में होगा। आप अपनी एग्जाम की तैयारी SSB Previous Year Paper से करे क्यूँकि इस Paper को Solve करने के बाद एग्जाम में किन-किन टॉपिक से कैसे-कैसे प्रश्न पूछे जाते इसका अंदाजा आप लगा सकते है। यह SSB Head Constable Previous Year Paper एग्जाम को पहली बार में क्रैक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
SSB Head Constable Previous Year Paper को Solve करने के कई फायदे है जैसे की आप अपने कमजोर विषय का पता लगाकर उस पर जय्दा ध्यान दे सकते है, Question को समय पर Solve करने की प्रैक्टिस कर सकते है तथा अपनी गति और सटीकता में सुधार ला सकते है।
SSB Head Constable Syllabus 2023 in Hindi: SSB के लिखित परीक्षा में General Knowledge, Numerical Ability, Logical Reasoning, English, Hindi विषय से प्रश्न पूछा जाता है। SSB की तैयारी Syllabus के माध्यम से करने पर आप बहुत कम समय सभी प्रश्नों को Solve कर पायेंगे। SSB के Syllabus के टॉपिक के बारे नीचे विस्तार से दिया गया है।
SSB Head Constable Exam Pattern 2023: जैसा की हम सभी जानते है की SSB Head Constable के Exam को 6 चरणों में पूरा किया जाता है पीएसटी, पीईटी, लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा। SSB के लिखित परीक्षा में कुल 100 Question 100 Marks के पूछे जाते है और एग्जाम की समय अवधि 2 घंटे की होती है। SSB के एग्जाम में Multiple Choice Type Question पूछा जाता है और सभी प्रश्न Hindi और English दोनों भाषा में होता है। इस एग्जाम Negative Marking नहीं होता है और अगर आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाते है तो आपके Marks नहीं काटा जाता है।
SSB Head Constable Book Guide: SSB Exam के लिए हमने कुछ बेहतरीन Book की सूचि बनाई है। इस Book में पिछले कुछ सालों का Solved Paper दिया हुआ है। यह Book Hindi और English दोनों भाषा में उपस्थित है। सभी विषय पर पकड़ बनाने के लिए यह Book आपके लिए काफी उपयोगी होगा। निरंतर अभ्यास के लिए आप इस Book ऑनलाइन खरीद इसकी प्रैक्टिस करना शुरू कर दें।
तो चलिए अब बिना समय गवाए SSB Head Constable Previous Year Paper का PDF File डाउनलोड करते है तथा Syllabus के टॉपिक और Exam Pattern को टेबल के माध्यम से और अच्छे से समझते है।
SSB Head Constable Previous Year Paper In Hindi & English 2023
Note: हमने जो PDF का डाउनलोड लिंक दिया है वो Testbook वेबसाइट का जहां से आप SSB Test Series प्रैक्टिस ऑनलाइन कर सकते है।
SSB Head Constable Syllabus 2023 In Hindi
Numerical Ability: छूट, ब्याज, प्रतिशत, औसत, समय और दूरी, क्षेत्रमिति, दशमलव और भिन्न, अनुपात और समय, लाभ और हानि, समय और कार्य, वक्तव्य और शर्त, पूर्ण संख्याओं की गणना, कथन और निष्कर्ष, संख्या प्रणाली, मौलिक अंकगणितीय संचालन, अनुपात और समानुपात, टेबल और ग्राफ का उपयोग, संख्याओं के बीच संबंध, बीजगणित, त्रिकोणमिति, आंकड़ा निर्वचन।
Reasoning Ability: Analogies, Course of Action, Input and Output, Cause and Effect, Inferences, Syllogism, Blood Relation, Decision Making, Data Sufficiency, Symbols and Notations, Logical Problems, Logical Deductions, Clocks Calendar and Age, Direction and Senses, Cubes and Dices, Day Sequence, Coding and Decoding, Puzzles Series, Statements and Arguments, Statement and Assumptions, Statements and Conclusions.
General Knowledge: इतिहास, विज्ञान, अर्थशास्त्र, खेल, संस्कृति, सामान्य राज्य, देश और राजधानियां, भारतीय संविधान, विज्ञान, बजट और पंचांग, भारत और पड़ोसी फेयर्स – राष्ट्रीय और विज्ञान – विज्ञान – और सिद्धांत, अर्थशास्त्र, नीति और आर्थिक, चालान और अर्थव्यवस्था।
English: Verb, Tenses, Articles, Grammar, Synonyms, Cloze Test, Vocabulary, Comprehension, Error Correction, Idioms & Phrases, Fill in the Blanks, Unseen Passages, Sentence Rearrangement.
Hindi: हिंदी व्याकरण, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, विलोम, संधि, लिंग, कारक, वचन, पर्यायवाची, क्रिया, क्रियाविशेषण, तत्सम, तद्भव, समास, रस, लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची शब्द, अनेकार्थक शब्द, संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना, कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान, काल, अलंकार, लिपि।
SSB Head Constable Exam Pattern 2023
Subject | Total Question | Total Marks | Time Duration |
Numerical Ability | 25 | 25 | |
Reasoning Ability | 25 | 25 | |
General Knowledge | 25 | 25 | |
General English / Hindi | 25 | 25 | |
Total | 100 | 100 | 2 Hour |
SSB Head Constable Exam Book 2023
SSB – ASI (Steno)/Head Constable (Ministerial) Hindi | Buy Now |
Shastra Seema Bal SSB ASI Steno And Head Constable Ministerial Hindi | Buy Now |
SSB Asi (Steno) / Head Constable (Ministerial) English | Buy Now |
SSB Head Constable (Sanchar) Bharti Pariksha Hindi | Buy Now |
SSB Interview: The Complete Guide, Second Edition Paperback | Buy Now |
ये भी पढ़े: UP Police SI Previous Year Question Paper In Hindi
Conclusion
SSB Head Constable Exam को क्रैक करने के लिए जो Study Material चाहिए वो मैंने इस लेख में आपको उपलब्ध करा दिया है। इस लेख को लेकर अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment Section में बता सकते है। SSB Head Constable Previous Year Paper अगर आपके पास भी है तो आप हमे Send कर सकते है हम उसे अपने वेबसाइट पर अपलोड कर अन्य लोगों की मदत करेंगे।
FAQ
SSB Head Constable का Syllabus क्या है?
SSB Head Constable के एग्जाम में Numerical Ability, Reasoning Ability, General Knowledge, General English / Hindi विषय से प्रश्न पूछा जाता है।
SSB Head Constable का एग्जाम कुल कितने नंबर का होता है।
SSB Head Constable एग्जाम कुल 100 नंबर का होता है।
क्या SSB Head Constable एग्जाम में Negative होता है?
SSB Head Constable Exam में Negative Marking नहीं है।