UKSSSC Group C Previous Year Paper PDF in Hindi Download 2023

UKSSSC Group C Previous Year Paper
UKSSSC Group C Previous Year Paper

UKSSSC Group C Previous Year Paper: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा UKSSSC Group C परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से यह आयोग 229 पदों पर भर्ती को जारी करते हैं। इसलिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां आवेदन कर सकते हैं। UKSSSC Group C की परीक्षा में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को यह ब ताया जाता है कि उनको अपनी पात्रता पूरी करके वे 23 अक्टूबर 2030 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक आवेदन करने योग्य है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि UKSSSC Group C की परीक्षा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कराई जाती हैं, जिसमे शामिल हैं- सहायक समाज कल्याण अधिकारी, संवीक्षक, मैट्रन केयर और छात्रावास प्रभारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक समेकन अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पर्यवेक्षक, ग्राम विकास जैसे पदों पर भर्ती।

आजकल कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि हर विद्यार्थी सरकारी नौकरी पाकर जीवन अच्छे से बिताने की लालसा रखता है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारे देश में कई प्रकार की सरकारी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता ‌है। जिसमें हर साल लाखों बच्चे भाग लेते हैं, इन्हीं सरकारी परीक्षाओं के बीच एक नाम सामने आता है यूकेएसएसएससी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का जिसका फुल फॉर्म होता है उत्तराखंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा। जिसको उत्तराखंड के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कराया जाता है। और आज हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे UKSSSC Group C Previous Year Paper के बारे में, इसलिए पूरी जानकारी लेने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Benefits of Solving Previous Year Paper

देखिए प्रीवियस पेपर को सॉल्व करने के कई फायदे होते हैं, जिसमें मुख्य रुप से शामिल है-

  • पहला प्रीवियस ईयर को सॉल्व करने से विद्यार्थी को अपने परीक्षा के बारे में एक सटीक अंदाजा हो जाता है कि किस तरह से पेपर पेटर्न होगा, कितने मार्क्स के कितने प्रश्न पूंछे जाएंगे इन सब के बारे में।
  • दूसरा प्रीवियस ईयर को सॉल्व करने से विद्यार्थी के मन से परीक्षा को लेकर डर खत्म सा हो जाता है।
  • तीसरा प्रीवियस ईयर सॉल्व करने से विद्यार्थी सही टाइम लिमिट में अपने पेपर को सॉल्व करना सीख जाते हैं।
  • और चौथा बहुत इंपॉर्टेंट विद्यार्थियों को परीक्षा‌ का अनुभव पहले से ही हो जाता हैं।

UKSSSC Group C Exam Eligibility Criteria 2023

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हर सरकारी परीक्षा के लिए कुछ पात्रता मानदंड को तय किया जाता है, ठीक उसी प्रकार इस परीक्षा के लिए भी कुछ पात्रता मानदंड दिए गए हैं जो कि कुछ इस प्रकार है~

  • इस परीक्षा के पत्रकार मानदंड के मुताबिक आवेदन की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष तक होनी चाहिए और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी अनिवार्य है।
  • Uksssc group c परीक्षा की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो आवेदन के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ली हुई स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है।
  • इसके साथ ही आवेदक का उत्तराखंड अधिवास या उत्तराखंड राज्य में स्थित रोजगार कार्यालय में पंजीकरण होना भी जरूरी होता है।

UKSSSC Group C Exam Pattern 2023

UKSSSC Group C परीक्षा पैटर्न छात्रों की सहायता के लिए कुछ इस प्रकार दिया गया है-

PaperSubjectsNo.of QuestionsMaximum Marks
Paper – IGeneral Knowledge, General Studies and General Hindi100100
Paper – II (Optional Subject)1.Agriculture
2. Biology
3. Garden    
200200
  Total Marks-300300

सबसे पहले तो यह जान लीजिए प्रश्न पत्र पहले को करना सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है, और उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता के अनुसार उनको प्रश्न पत्र दो में विषय प्रदान किए जाते हैं, विद्यार्थियों को विषय जैसी कृषि, जीवन विज्ञान और बागवानी में से किसी एक विषय का चयन करना होता है।

Uttarakhand Samuh G Group C Exam Syllabus

किसी भी परीक्षा को समझने से पहले उसका सिलेबस जानना काफी जरूरी होता है और Uttarakhand Group G परीक्षा का सिलेबस आपका कुछ इस प्रकार दिया गया है।

General Hindi
Language & Hindi Language
Lipi & Varnmala, Hindi Spelling
Shabd Sanrachna, Shabd Bhandar
Sandhi, Vakya Parichay, Letter Writing
Jansanchar & Hindi Computing
Hindi Literature – Pad, Gad
General Knowledge & General Studies
General Mental Ability & Reasoning : Verbal & Logical reasoning
History : Ancient India, Medieval India, Modern India, World History
Geography : World Geography, Indian Geography
Political Science : National Movement, Non Cooperation Movement, Civil Disobedience Movement, Quit India Movement, Partition of India, Gandhism, Indian Polity, Indian Parliament, Indian Supreme Court, Citizenship, National & Local Parties, Panchayati Raj, Local Governance, Uttarakhand Panchayati Raj, Right to Information, International Agency, United Nations, Environment, Human Rights, Arms Trade, Globalization, South Asia
Economics : Indian economy
Events of State, National, International importance
Fundamental of Computers : Basic Concepts, Operating System, Software Packages, Spreadsheet, Working with Internet, Cyber Security
Uttarakhand General Knowledge
History of Uttarakhand, Geography of Uttarakhand
Movements of Uttarakhand, Physical and Political View of Uttarakhand
Culture of Uttarakhand, Economy of Uttarakhand
Nature, Temple, Tourism, Climate
Vegetation, Soil, Minerals, Energy
Forest, Budget of the year
Festival and Fair, Public Welfare
Administration, Language

Syllabus के बारे में पूर्ण जानकारी के लिए PDF Download करें।

UKSSSC Group C Syllabus 2023 PDF Download

UKSSSC Group C SyllabusDownload

UKSSSC Group C Previous Year Paper PDF in Hindi

UKSSSC Group C Previous Year Paper Download
UKSSSC Group C Paper 4 Dec 2021Download
UKSSSC Group C Paper 5 Dec 2021Download
UKSSSC Prashiksan Adikari Shodh Adhikari Paper 19 june 2019Download
UKSSSC Gram Panchayat Development Officer Paper 25 Feb 2018Download
UKSSSC Kanishk Shayak Paper 28 Oct 2018Download
UKSSSC RO Previous Paper 2017Download
UKSSSC Previous Paper Seenchpal 2016Download
UKSSSC Kanishk Shayak Paper 14 Feb 2016Download
ये भी पढ़े :UPPSC RO ARO Previous Year Paper

Conclusion ~

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा इस आर्टिकल में समझाया गया विषय uksssc group c previous year paper आपको समझ आया हो और पसंद भी आया हो। हम आशा करते हैं कि आप इसी तरह हमारा और भी आर्टिकल्स को पढ़ना पसंद करेंगे। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद।

FAQ’S~

1. कौन से पद यूकेएसएसएससी के अंतर्गत शामिल होते हैं?

Ans- यूकेएसएसएससी के अंतर्गत शामिल होने वाले पद क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टैक्स कलेक्टर, टेलीफोन ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट रिकॉर्ड कीपर, इंस्पेक्टर आदि पद होते है।

2. कौन है वर्तमान अध्यक्ष यूकेएसएसएससी के?

Ans- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित यूकेएसएसएससी के वर्तमान अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया हैं।

Leave a Comment