[PDF] UP B.ed Entrance Exam Syllabus in Hindi 2023

UP B.ed syllabus 2023 pdf download in hindi | UP B.ed entrance exam syllabus 2023 pdf | UP B.ed syllabus 2023 pdf download | UP B.ed entrance exam syllabus 2023 in hindi & English

UP B.ed Entrance Exam Syllabus 2023 In Hindi: अगर आप UP B.Ed Entrance Exam को क्रैक करने के लिए Study Matrial की तलाश कर रहे है तो अब आपका तलाश खत्म हुआ। इस लेख में आपको UP B.Ed Entrance Exam Syllabus, Previous Year Question Paper और Exam Pattern के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी इसके अलावे आपको PDF File भी दिया जायेगा।

UP के कुल 16 यूनिवर्सिटी में b.ed के कई सारे सीटों पर एंट्रेंस एग्जाम होगा। यह एग्जाम ऑनलाइन लिया जायेगा। इस एग्जाम में दो पेपर होंगे जिसमें से पहले पेपर में लैंग्वेज टेस्ट और जेनेरल knowledge से प्रश्न पूछे जाएंगे और दूसरे पेपर में जेनेरल एप्टीट्यूड और b.ed के रिलेटेड प्रश्न पूछे जाएंगे। आपको बता दे की इस एग्जाम सभी Question Objective रहेंगे।

यह एग्जाम दोनों पेपरों को मिलाकर कुल Question की संख्या 100 होगी और कुल 200 अंकों का एग्जाम होगा। आपको बता दे की इस एग्जाम में सही question का answer देने पर 2 अंक मिलेगा और गलत answer देने पर आपके 0.33 अंक काटे जाएंगे। यानि की अगर अपने 3 सवालों का जबाव गलत दिया तो आपके 1 अंक काट लिए जाएंगे।

यह एंट्रेंस एग्जाम लखनऊ, बरेली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, इलाहाबाद, गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी, जौनपुर, आगरा, झांसी, कानपुर, अलीगढ़, मेरठ इन जिलों में होगी।

इस एग्जाम को क्रैक करने के बाद आपको DBRAU आगरा, CCSU मेरठ, MJPRU बरेली, RMLAU फैजाबाद, MGKVP वाराणसी, SSVV वाराणसी, VBPSU जौनपुर, DDU गोरखपुर, लखनऊ यूनिवर्सिटी, CSJMU कानपुर, इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी, बीयू झांसी, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया, सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ति यूनिवर्सटी लखनऊ और GBU नोएडा जैसे इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा।

UP B.ed Entrance Exam Syllabus
UP B.ed Entrance Exam Syllabus

UP B.ed Entrance Exam Syllabus 2023 In Hindi

इस एंट्रेंस एग्जाम में आपसे इंग्लिश लैंग्वेज, हिंदी भाषा, सामान्य ज्ञान, जेनरल एप्टीट्यूड और सब्जेक्ट एबिलिटी जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। हर विषय के कौन-कौन से चैप्टर से प्रश्न होंगे उनकी सूचि नीचे दिया गया है।

UP B.ed Entrance Exam Pattern 2023 [Part-1]

SubjectNo of QuestionMarksTime
General Knowledge50100
Hindi & English Language50100
Total1002003 hrs

UP B.ed Entrance Exam Pattern 2023 [Part-2]

SubjectNo of QuestionMarksTime
Science/Arts/Commerce/ Agriculture50100
General Aptitude 50100
Total1002003 hrs

UP B.Ed Syllabus 2023 in Hindi [Paper 1]

English Language
Tenses
Error Correction
Idioms and Phrases
Vocabulary
One-Word Substitutions
Fill In the Blanks
Synonyms/Antonyms
Reading Comprehension
Hindi Language
व्याकरण
उपसर्ग – प्रत्यय
गद्यांश, संधि/समास
अलंकार
मुहावरे
लोकोतियाँ
पर्यायवाची
विपरीतार्थक शब्द
रस – छंद
अलंकार
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
रिक्त स्थान की पूर्ति
General Knowledge
भूगोल
करेंट अफेयर्स
इतिहास
सामान्य विज्ञान
राजनीति
पंच-वर्षीय योजना
सामाजित मुद्दों पर सवाल
खेल, राजनीति
राज्य संस्कृति और कला

UP B.Ed Syllabus 2023 in Hindi [Paper 2]

General Ability
रीजनिंग एबिलिटी
वर्गीकरण
कोडिंग-डिकोडिंग
पज़ल्स
श्रेणी
रिलेशन्स
अनुक्रमण
संख्या
प्रतिशत
समय और दूरी
औसत
चक्रवृद्धि ब्याज
लाभ-हानि
अनुपात और समानुपात
दिशा, संख्या/प्रतीक श्रृंखला, सादृश्य
संख्या प्रणाली
एचसीएफ और एलसीएम
Selected Subjects
कला/वाणिज्य/विज्ञान/कृषि (11वीं, 12वीं और स्नातक का पाठ्यक्रम)

UP B.ed Entrance Exam Syllabus PDF in Hindi Download

UP B.ed Entrance Exam Previous Year Paper In Hindi PDF

UP B.ed Entrance Exam Previous Year Paper In Hindi PDF: ये UP B.ed Entrance Exam Previous Paper इस एग्जाम को क्रैक करने में आपकी मदत करेगा। इस Previous Year Paper को Solve कर आप यह जान सकते है की Exam में किस टाइप के Question पूछे जाते है। इसके अलावे आप यह भी जान पायेंगे की कौन से विषय के Question को आप Solve नहीं कर पा रहे है।

UP B.ed Entrance Exam Previous Year Paper In English

UP B.ed Entrance Exam Syllabus For Subject Ability

इस विषय में आपको Science, Arts, Commerce or Agriculture विषय को चुनना होगा और इसी विषय से आपसे एग्जाम में प्रश्न पूछे जाएंगे।

ये भी पढ़े:SBI Junior Associate Exam Syllabus

Final Word

हमने UP B.ed Entrance Exam Syllabus के बारे में पूरी जानकारी दी है अगर अपने इस सिलेबस को ध्यान में रखकर पढ़ाई करेंगे तो आपके एग्जाम क्रैक करने की संभावना बढ़ जाती है। इस एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं।

2 thoughts on “[PDF] UP B.ed Entrance Exam Syllabus in Hindi 2023”

  1. बहुत सुन्दर
    अपने जो सिलेब्स अपलोड किया है मैं उसको ध्यान में रख कर स्टडी प्लान बनाऊंगा। मैं निश्चित रूप से सफलता पाऊंगा।
    ।।बहुत बहुत शुक्रिया।।

    Reply

Leave a Comment