UP Police SI Previous Year Question Paper in Hindi: UP Police SI का Exam बहुत नज़दीक आ रहा है ऐसे में आपको Smart Study करनी पड़ेगी। Smart Study से मेरा मतलब है की अब आपको UP Police SI के Previous Question Paper, Syllabus, Exam Pattern और Model Paper को ध्यान में रख कर तैयारी करनी चाहिए।
UP Police SI Previous Year Question Paperin Hindi
हम आपको कुछ साल पहले हो चुके Exam के Paper का PDF FIle देंगे। इस PDF File को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इससे Practice करें और पता लगाए की आप Question Paper को कितनी देर में Solve कर पाते है। अगर आप निरंतर प्रयास करते है तो आपकी Question को Solve करने की Speed बढ़ जाएगी। जिससे UP Police SI Exam को Crack करने में काफी मदत मिलेगी।
UP Police SI Exam Syllabus 2023 in Hindi
इस Exam में Basic Law Constitution, General Knowledge, General Hindi, Numerical Aptitude, Mental Aptitude Test, Intelligence Quotient Test, Reasoning Mental Aptitude Test, से प्रश्न पूछे जायेंगे। हमने इन सभी Subject के Syllabus के बारे में पूरी जानकारी नीचे दिया है।
UP Police SI Exam Pattern 2023
यह Exam कुल 400 अंक का होगा। प्रत्येक Subject से 40 Question 100 नंबर के पूछे जायेंगे। इस Exam में Question Objective Type के रहेंगे और यह Exam Online होगा। इस Exam की समय अवधि 2 घंटे की रहेगी। इस Exam में Negative Marking नहीं रहेगी। अगर आप 1 प्रश्न सही बनाते है तो आपको 2.5 अंक मिलता है। अगर आपको UP Police SI Exam को Crack करना है तो आपको प्रत्येक Subject में 35% अंक और पूरे Subject को मिलाकर 50% अंक लाना होगा।
UP Police SI Model Paper
UP SI Exam को क्रैक करने के लिए आपको एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न को Model Practice Set के जरिए Solve करना चाहिए। Upsi Practice Sets Vivek Sir, UP SI 38 Solved Papers (1991 To Till Date), Uttar Pradesh (SI) and Platoon Commander Exam Guide 2021 ये कुछ पॉपुलर Model Set है जो आप ऑनलाइन के माध्यम से खरीद कर प्रैक्टिस कर सकते है।
UP Police SI Previous Year Question Paper PDF Download
तो चलिए अब बिना समय गवाए UP Police SI Previous Year Question Paper, Syllabus, Exam Pattern और Model Paper के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते है।
UP Police SI Previous Year Question Paper PDF Download
All Shift UP Police SI Previous Year Question Paper
हमने जो UP Police SI Previous Year Question Paper, Syllabus PDF File का डाउनलोड लिंक दिया है। वो uppbpb.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया है। अगर आप इस लेख में दिए गए Study Material को Follow करते है तो आपकी तैयारी बेहतर हो जाएगी। अगर आपको यह लेख से अच्छी जानकारी मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।
FAQ
UP Police SI का Exam कितने नंबर का होगा?
UP Police SI का Exam कुल 400 नंबर का होता है।
UP Police SI Exam में कितने Questions पूछे जाते है?
UP Police SI Exam में कुल 160 Questions पूछा जाता है।
क्या UP Police SI के Exam में Negative Marking है?
नहीं, UP SI के एग्जाम में Negative Marking नहीं है।
UP Police SI का Syllabus क्या है।
UP Police SI के एग्जाम में Basic Law Constitution, General Knowledge, General Hindi, Numerical Aptitude, Mental Aptitude, Intelligence Quotient, Reasoning Mental Aptitude, जैसे विषय से प्रश्न पूछा जाता है।