UPPSC RO ARO Previous Year Paper : हर साल Uppsc समीक्षा अधिकारी (Ro) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) पदों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वह इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी आरओ एआरओ भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी 9 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्य है। इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स मेंस और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाता है।
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 7 के अंतगर्त ARO का पे स्केल 44900 रुपये से 142400 रुपये प्रति माह तक होता है, साथ ही लेवल 8 के अंतगर्त RO का पे स्केल 47600 रुपये से 151000 रुपये माह तक का होता है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं उनके लिए महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है, इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
UPPSC RO ARO Previous Year Paper PDF Download in Hindi
आजकल बहुत युवाओं का यह सपना होता है कि सरकारी नौकरी को हासिल करें और इसी वजह से विद्यार्थी अपनी जी जान मेहनत से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते हैं और उसमें पास होकर अपना भविष्य तय करते हैं। इतना ही नहीं हमारे भारत में भी कई सारी सरकारी नौकरियों के पद के लिए परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं।
इन्हीं परीक्षा में से परीक्षा होती है uppsc ro aro की। काफी उम्मीदवार uppsc ro aro की परीक्षा के लिए भी आवेदन करते हैं। और आज के इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बताएंगे uppsc ro aro previous year paper pdf download in hindi के बारे में। जिससे विधार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं, इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Benefits of Solving Previous Paper
हर विधार्थी को प्रीवियस ईयर पेपर को सॉल्व करने की सलाह दी जाती है। यह माना जाता है कि प्रीवियस ईयर पेपर सॉल्व करने से परीक्षा में होने वाली समस्या कम होती हैं और परीक्षा की तैयारी और मजबूत हो जाती है। इसके साथ ही प्रीवियस पेपर को सॉल्व करने के और भी फायदे हैं। जैसे प्रीवियस ईयर को सॉल्व करने से विद्यार्थी के मन से परीक्षा का डर समाप्त होता है। साथ ही प्रीवियस ईयर पेपर से परीक्षा की मार्किंग स्कीम भी समझ आती है और परीक्षा से संबंधित टाइम मैनेजमेंट के बारे में भी अच्छे से समझ में आता है।
Uppsc Ro ARO Eligibility Criteria
हर सरकारी परीक्षा में कुछ पात्रता मानदंड निश्चित किया जाता है और Uppsc Ro ARO का पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है~
Post name
Review Officer/ Assistant Review Officer (RO ARO)
Exam conducted by
Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Minimum age limit
21 year
Age relaxation
According to category
Qualification eligibility
Graduation degree from qualified university
Nationality
Indian
Attempts
No Boundation
Experience
No experience required
UPPSC RO ARO Syllabus 2023
Preliminary Exam Syllabus 2023
General Studies, General Science,
History of India, Indian National Movement
Indian Polity, Economy & Culture
Indian Agriculture, Commerce and Trade
Population, Ecology and Urbanisation (in Indian Context)
World Geography and Geography and Natural Resources of India
Current National and International Important Events
General Intelligentsia,
Special Knowledge regarding Education, Culture, Agriculture Industry, Trade, Living & Social Traditions of Uttar Pradesh
General Hindi, Opposites
Sentence and Correction in framing, One word for several words
Same usage and same nature words
A Noun as Defined by an adjective & adjectives
Synonymous words
Mains Exam Syllabus 2023
General Studies
(Same as Preliminary)
General Hindi and Drafting
Part-1 (Conventional)
Heading of Given Passage, Precis and explanation of the underlined parts.
Precis in Tabular Form of any given Govt. Letter
Correspondence
Official/Demi official letter
Office Memo/Memo/Circular
Communique / Annotation & Reports / Reminder
Definition Vocabulary (Administrative and Commercial)
English to Hindi
Hindi to English
Idioms and Phrases
Computer Knowledge
Part-2 (General Vocabulary) (Objective Type)
Opposites
Sentences and Correction in framing
One word for several Words
Same usage and same nature words
Derived by a noun & adjective
Hindi Essay (Subjective)
Candidates have to attempt three questions. There will be a choice from three topics for every question as follows:
हम उम्मीद करते हैं कि हमने आपको इस आर्टिकल के जरिए uppsc ro aro previous year paper pdf download in hindi विषय से संबंधित जो भी जानकारी प्रदान की हैं वह आपको पसंद आई हो और समझ भी आई हो। हमे आशा है कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको भविष्य में काम आएगी और आप दोबारा भी इसी तरह हमारे वेबसाइट के दूसरे आर्टिकल को भी पढ़ना पसंद करेंगे, धन्यवाद।
FAQ’S~
1. कितना वेतन होता हैं समीक्षा अधिकारी का?
Ans- इसमें मिलने वाली सैलरी 44,900 से लेकर 151100 रुपये(पे स्केल-7 और 8) तक होती है।
2. समीक्षा अधिकारी में क्या इंटरव्यू होता है?
Ans- यूपीपीएससी आरओ एआरओ पद के लिए तीन चरणों में भर्ती की जाती है; प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू।
3. UPPSC RO ARO के लिए आनलाइन आवेदन कब तक कर सकते हैं?
Ans- यूपी आरओ एआरओ भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी 9 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
4. कितनी आयु सीमा दी जाती हैं UPPSC RO ARO के लिए?
Ans- इस पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होती है और आयु में छूट उम्मीदवार की कैटेगरी के मुताबिक तय की जाती है।