UPSSSC Stenographer Previous Year Paper in Hindi PDF Download 2023

UPSSSC Stenographer Previous Year Paper in Hindi PDF | UPSSSC Stenographer Previous Year Paper in Hindi With Solutions 2023 | UPSSSC Stenographer Syllabus |

UPSSSC Stenographer Previous Year Paper in Hindi
UPSSSC Stenographer Previous Year Paper in Hindi

Upsssc stenographer की परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। इस स्टेनोग्राफर की परीक्षा की वजह से यह आयोग 300 पदों पर भर्ती जारी करते हैं। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक है, वह इसकी आधारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथी आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दे कि इस पद को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू की गई है और आप अपना आवेदन 6 नवंबर 2023 तक जमा कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को यह भी बता दे कि Upsssc stenographer भर्ती के लिए कुछ योग्यता की गई है जैसे-

  • उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।
  • इसे साथ में उम्मीदवार का  यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 स्कोर कार्ड कार्ड होना अनिवार्य है।
  • इसके साथ उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए, हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और स्टेनो 80 शब्द प्रति मिनट स्पीड चाहिए होनी है स्टेनोग्राफर के लिए।

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हर विद्यार्थी के लिए UPSSSC Stenographer Previous Year Paper को सॉल्व करना काफी जरूरी होता है। प्रीवियस ईयर पेपर को सॉल्व करने से विद्यार्थी का परीक्षा को लेकर डर खत्म सा हो जाता है। साथ ही इनको सॉल्व करने से उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है। एक सरकारी नौकरी जिसके बारे में हम सभी सुनते हैं वह है UPSSSC Stenographer की। बहुत से बच्चे इस पद के लिए भी तैयारी कर रहे होते हैं। उन्हीं विद्यार्थियों के लिए है हम यह आर्टिकल लेकर आए हैं जिसमें हम आपको UPSSSC Stenographer Previous Year Paper in hindi से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे, पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ना ना भूले।

Benefits of Solving Previous Year Paper

हर विद्यार्थी को Previous year paper सॉल्व करने के बारे में ज्यादा समझाया जाता है। क्योंकि प्रीवियस Previous year paper को सॉल्व करने के कई फायदे होते हैं, जिसमें शामिल है-

  • प्रीवियस ईयर पेपर को सॉल्व करने से विद्यार्थियों के मन में परीक्षा को लेकर डर खत्म हो जाता है।
  • प्रीवियस ईयर को सॉल्व करने से उम्मीदवार अपनी परीक्षा के समय सीमा को अच्छे से समझ सकते हैं।
  • उम्मीदवार प्रीवियस ईयर पेपर को सॉल्व करने से अपने सिलेबस की जानकारी और अच्छे से ले पाते है।
  • और प्रीवियस ईयर पेपर सॉल्व करने से पेपर के पैटर्न के बारे में और अच्छे से उम्मीदवार को जानकारी मिल जाती है।

UPSSSC Stenographer Selection Process

UPSSSC Stenographer की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार के लिए जानना जरूरी है कि इस परीक्षा की चयन प्रक्रिया कितनी होती है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उम्मीदवार का चयन दो चयन प्रक्रिया  के मुताबिक किया जाता है, जो इस प्रकार है:

  • लिखित परीक्षा
  • हिंदी स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग टेस्ट।

UPSSSC Stenographer Syllabus

किसी भी परीक्षा को देने से पहले उसका सिलेबस जानना सबसे पहला कार्य होता है और इस ही वजह से आपको UPSSSC Stenographer का syllabus नीचे उपलब्ध कराया गया है, जो की कुछ इस प्रकार है~

SubjectTopics
General intelligence testSimilarities and DifferencesProblem SolvingJudgmentVisual MemoryRelationship ConceptsArithmetical Number SeriesAnalogiesSpace VisualisationAnalysisDecision MakingDiscriminating ObservationVerbal and Figure ClassificationNon-Verbal Series, etc.
General knowledgeAbout India.History – India & WorldCultural HeritageGeneral ScienceEconomyPolitical ScienceIndian National MovementIndian Polity & GovernanceScience & TechnologyInternational issuesAbbreviationsEconomic SceneEveryday ScienceSports and GamesScience – Inventions & DiscoveriesImportant DaysGeneral Knowledge of U.P.HistoryAwards and HonorsCultureBooks and Authors
General Hindi Hindi Language KnowledgeComprehension and writing ability

UPSSSC Stenographer Exam Pattern 2023

  • सबसे पहले तो आपका यह जानना जरूरी है कि स्टेनोग्राफर और वाइल्डलाइफ गार्ड दोनों पदों के लिए एक ही लिखित परीक्षा आयोजित की जाती हैं‌‌।
  • परीक्षा प्रश्न वस्तुनिष्ठ और इंटरमीडिएट स्तर के होते हैं।
  • Upsssc stenographer ऑफलाइन लिखित परीक्षा के अंतगर्त तीन विषय होते हैं।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 1 घंटे का समय मिलता है।
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक प्रदान किया जाता हैं।
  • और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 या 1/4 की नेगेटिव मार्किंग तय की गई है।
SubjectNumber of QuestionMaximum MarksDuration
Hindi Knowledge and Writing Ability4020
General Intelligence20101 hour
General Knowledge2010
Total80401 hour

UPSSSC Stenographer Previous Year Paper in Hindi Download 2023

UPSSSC Stenographer PYP 10th March 2019Download
UPSSSC Stenographer 3 April 2016 Official PaperDownload
UPSSSC Stenographer 26 July 2015 Official PaperDownload
ये भी पढ़े:UPSSSC Junior Assistant Previous Year Paper

Conclusion~

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल में बताया गया विषय Upsssc stenographer previous year paper in hindi पसंद आया हो और समझ भी आया हो। हम आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी भविष्य में जरुर ही काम आएगी। आप चाहे तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं, धन्यवाद।

FAQ’S~

क्या योग्यता चाहिए होती हैं स्टेनोग्राफर के लिए?

स्टेनोग्राफर के पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता हैं।           

कितनी सैलरी मिलती है स्टेनोग्राफर को?

ग्रेड सी स्टेनोग्राफर का मूल वेतन 14,500 रुपये होता हैं। ग्रेड डी स्टेनोग्राफर का मूल वेतन 7,600 रुपये होता हैं।

कितने पेपर होते हैं स्टेनोग्राफर बनने के लिए?

एसएससी स्टेनोग्राफर का चयन दो चरणों के मुताबिक किया जाता हैं, सीबीटी और स्किल टेस्ट।  200 प्रश्न तीन विषयों में अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और सामान्य बुद्धि और तर्क से पूछे जाते हैं कंप्यूटर आधारित परीक्षा में। 100 प्रश्न अंग्रेजी सेक्शन से पूछे जाते हैं और 50 प्रश्न रीजनिंग और जीके सेक्शन से पूछे जाते हैं।

क्या मुश्किल होती है स्टेनोग्राफी?

ऐसे कह सकते हैं क्योंकि स्टेनोग्राफी सीखना इतना भी कोई आसान काम नहीं होता है। इसको सीखने के लिए कड़ी परिश्रम और पर्याप्त समय देना होता हैं। यदि आप इसको सीखने के लिए पर्याप्त समय देते हैं तो आप इस परीक्षा को देने के लिए कम समय में ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं।    

Leave a Comment