VDO Syllabus 2023 In Hindi & English PDF Download

VDO Syllabus 2023 In Hindi: VDO का Full Form “Village Development Officer” हर साल कई सारे Vacancy VDO के लिए निकाली जाती है ऐसे में VDO Exam की तैयारी के लिए उम्मीदवारों के पास VDO के Syllabus के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसे Post में हमने VDO Syllabus In Hindi भाषा में लेकर आए है। ताकि उम्मीदवार अपनी भाषा में तैयारी कर सकें।

VDO Syllabus & Exam Pattern 2023: VDO का Exam दो चरणों में होता है Prelims और Mains. Prelims के Exam में Mathematics, Reasoning, General Knowledge, General Science, Computer, Hindi and State Basic GK. इन सभी विषय से 150 Question 300 Marks का पूछा जाता है। Prelims के Exam में Negative Marking को भी शामिल किया गया है गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती होगी। अगर आप Prelims Exam में अच्छा Score लाने चाहते है तो आपको Mathematics और Hindi Subject को मजबूत बनाना होगा।

वही Mains के Exam में Mathematics, General Science, Geography & Natural Resources, General English, Hindi, History & Culutre और State Agriculutral & Economic Resources जैसे Subject से Question पूछा जाता है। इन सभी Subject से 160 Question 200 Marks का पूछा जाता है और इस Exam की समय अवधि 3 घंटे की होती है।

यह Syllabus और Exam Pattern भारत के हर State के लिए समान होता है। जो भी उम्मीदवार VDO का तैयारी करना चाहते है वह इस Syllabus के अनुसार बेजिझक अपनी तैयारी शुरू कर सकता है। सिर्फ Prelims Exam में GK में अपने State के बारे जानकारी रखनी होगी और Mains Exam में Agricultural & Economics में भी अपनी State के बारे में जानकारी रखनी होगी।

[Prelims] VDO Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

VDO Syllabus
General Science
Physics, Chemistry, Biology
Social Science, Earth Sciences
Behavioral Science, Applied Science
Mathematics
Height & distances, interest and probability
Profit & loss, Clocks, Roots, Average
Percentage, Permutation & Combination
line graphs & tabulation, Time & Work
Time and Distance, Volume & surface area
Ratio, Pie-charts, Logarithms
Arithmetic & Data Interpretation which includes bar graphs
Reasoning
Non-Verbal Reasoning, Verbal Reasoning
Logical Reasoning, Analytical Reasoning
Data Interpretation, Data Sufficiency

Note: हमने ऊपर के कुछ Syllabus को English में लिखा है इसका कारण यह है की इन Syllabus को English में पढ़ना में जय्दा सुविधा होता है यही अगर में हिन्दी में लिखता हू तो इसे पढ़ने में थोड़ी कठनाई का समाना करना पड़ता। बाकि Syllabus आपको हिन्दी में ही देखने को मिलेगी।

Computer Science
I/O सिस्टम संगठन, नंबर सिस्टम
मेमोरी संगठन, आँखड़ों का प्रतिनिधित्व
प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर वास्तुकला के मूल तत्व
प्रोसेसर डिजाइन, बुनियादी डाटा संरचनाओं का प्रयोग
नियंत्रण इकाई डिजाइन आदि।
General Hindi
शब्दों के स्त्रीलिंग, बहुवचन, रचना एवं रचयिता
क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
मुहावरा व उनका अर्थ, समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
संधि विच्छेद, वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
शुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप, विलोमार्थी शब्द
General Science
भारतीय संस्कृति, भूगोल, रसायन विज्ञान
भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय इतिहास
भौतिक विज्ञान, विश्व में आविष्कार
भारतीय संसद, बेसिक जी.के.
खेल, इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार
भारतीय राजनीति, वातावरण, प्राणि विज्ञान
प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक, वनस्पति विज्ञान
बेसिक कंप्यूटर, राजस्थान की सामान्य जानकारी
राजस्थान का विकास, राजस्थान की संस्कृति आदि।
Our State GK
वृहत् उद्योग, कृषि आधारित उद्योग
जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था
राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल
मरूस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएं
मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं।
History & Culture
हस्तशिल्प मेले और त्यौहार, रूढ़िया
वस्त्र एवं , उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित
इतिहास और धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय
सन्त, भारत और आप जिस राज्य के है उसके मुख्य स्मारक तथा साहित्यिक कृति,
लोक देवता और लोक देवियाँ, जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था
बोलिया और साहित्य, संगीत, नृत्य और रंगशाला, कवि, योद्धा सन्त।

[Mains] VDO Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

ये भी पढ़े: LLB Entrance Exam Syllabus

[Prelims] VDO Syllabus Exam Pattern 2023

SubjectsNo of QuestionsMarksTime
Mathematics50100
General Knowledge2040
General Science510
State Wise GK510
Hindi50100
Computer1020
Reasoning1020
General Science510
Total1503003 hour

[Mains] VDO Exam Pattern 2023

SubjectsTotal QuestionsTotal MarksTime
State Agricultural & Economic Resources
Geography & Natural Resources
History & Culutre
General English and Hindi
General Science
Mathematics
Total 1602003 hours

Conclusion

इस Post में हमने कुछ State Word का इस्तमाल किया है इसका मेरा कहने का मतलब यह है की इस Exam में आपके अपने State यानि की आपके शहर का General Knowledge पूछा जायेगा। इस वेबसाइट पर जो मैंने Syllabus के बारे में जानकारी और PDF File दिया है वो Government के Official Website (rsmssb.rajasthan.gov.in) का है। मुझे उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आया हो अगर ऐसा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

Leave a Comment