हाल ही में बिहार लोग सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक मध्य विद्यालय टीजीटी, उच्च माध्यमिक विद्यालय पीजीटी स्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए Recruitment जारी किया है।
जो भी उम्मदीवार इस परीक्षा में रूचि रखता है तथा सभी पात्रता को पूरा करता है वह 15 जून 2023 से 12 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Primary Teacher Class 1-5 = 79943 TGT Teacher Class 9-10 = 32916 PGT Teacher Class 11-12 = 57602
उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए Syllabus, Exam Pattern, और Previous Paper को अपनी तैयारी में शामिल करना चाहिए। ये सभी महत्वपूर्ण स्टडी मटेरियल है।
हमने विस्तार से Syllabus और Exam Pattern के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया है। आप चाहे तो नीचे बटन पर क्लिक कर देख सकते हैं।
ऐसे ही सभी एग्जाम के सिलेबस के बारे पहले जानकारी पाने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।